शिवसेना ने महिलओं को आत्मरक्षा के लिए नानचक दिये

देहरादून-  शिवसेना देहरादून ईकाई द्वारा  शिवसेना प्रमुख  बाला सोहब  ठाकरे एंव आजाद हिन्द फौज के संस्थापक  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस  के जन्मदिवस को ’नारी स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मनाया। मार्शल आर्ट मास्टर फरीद ने  गांधी पार्क में छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में बताया वह नानचक का इस्तेमाल करने का भी तरीका बताया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने किया। कार्यकताओं को सम्बोघित करते हुए गौरव कुमार ने कहा कि आज का दिन एक स्वर्णिम दिन है।
आज के ही दिन दो आलौकिक एवं अविस्मरणीय शक्तियॉं घरती पर अवतरित हुई, एवं उन्होनं देश व समाज को एक अलग दिशा दी। पूरे जीवन काल में जनता को जागृत व स्वाभिमानी बनाने को कार्य किया, बुराईयों एवं समस्याओं से लड़ने का पाठ पढ़ाया, जहां सुभाष चन्द्र बोस ने देश के बाहरी दुश्मनों से लड़ने के लिए आजाद हिन्द फौज बनाई वहीं बाला साहेब जी ठाकरे ने आंतरिक दुश्मनों से लड़ने के लिए शिवसेना का निर्माण किया एवं एक नारा दिया  शिव शक्ति का जाप करेंगे , अपनी रक्षा आप करेंगें ’जिला प्रमुख अमित कार्णवाल ने पचास महिलाओं का नानचक दिये और उनसे कहा कि इन निकम्मी सरकारों के पास महिलाओं की सुरक्षा का कोई इंतजाम नही है, अतः नारी शक्ति को स्वयं अपनी सुरक्षा करनी होगी, जिसमें शिवसेना आपकी मदद करेगी। महानगर प्रमुख आशीष सिंधल ने कहा कि शिवसेना द्वारा महिलओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण शिवसेना कार्यालय में दिया जा रहा है जो भी महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में आना चाहें उनकी निःशुल्क व्यवस्था शिवसेना द्वारा की जा रही है और सरकारे बेटी बचाओ का संदेश तो बढ़ा-चढ़ा कर करती है मगर असलियत में से नारा है या चेतावनी इसे लेकर पूरे हिन्दुस्तान की जनता में संशय है।कार्यक्रम में मनोज वोहरा, आशीष सिधंल, पंकज तायल, रवि गैरोला, मनोज सरीन,अभिषेक साहनी, नितिन कुमार, फरीद खान, अमान आहूजा आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार