30 अप्रैल को 4:30 खुलेंगे श्री बद्री धाम के कपाट
नरेन्द्र नगर (टिहरी) : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा काल 30 अप्रेल प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे आज बसंत पंचमी को टिहरी नरेश के नरेन्द्रनगर स्थित राजमहल में आयोजित भब्य समारोह में पंचाग गणना के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई गाडू घड़ी ( तेल कलश )
यात्रा तिथि 7 अप्रेल तय हुई इस अवसर पर महाराजा मनुजयेन्द्र शाह, रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सदस्य दिवाकर चमोली, दिनकर बाबुलकर, शिवसिंह रावत,समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी ,डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत के पदाधिकारी सुरेश डिमरी, आशुतोष डिमरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद ऱहे।
Comments
Post a Comment