आम आदमी पार्टी का जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन

देहरादून- आम आदमी पार्टी द्वारा शीशमबाड़ा स्थित गरीब व मलिन बस्ती में शासन-प्रशासन की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु जिलाधिकारी देहरादून को एक ञापन दिया गया. विदित हो कि विगत दिनों शासन-प्रशासन द्वारा शीशमबाड़ा स्थित गरीब व मलिन बस्ती के ध्वस्तीकरण के लिये मुनादी करवाते हुये निवासियों को बस्ती खाली करने के आदेश जारी किये गये हैं.

शासन-प्रशासन द्वारा शीशमबाड़ा स्थित गरीब व मलिन बस्ती के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु जिलाधिकारी महोदय देहरादून को ञापन देते हुये आम आदमी पार्टी जिला देहरादून जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्णत: असंवैधानिक व मानवीय मूल्यों के विरूद्ध है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्यवाही से पिछले 18 वर्षों से रह रहे लगभग 280 निचले तबके के परिवार प्रभावित हो रहे हैं. बिना किसी पुर्नवास नीति के प्रशासन द्रारा उठाया जा रहा ये कदम निंदनीय है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बड़़े औद्धोगिक घरानों व बिल्डरों को फ़ायदा पहुँचाने के लिये गरीबों की बस्ती को साजिशन उजाड़ा जा रहा है, जबकि बस्ती में सभी रहवासियों के पास राशन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र बने हुये हैं और पिछली काँग्रेस व भाजपा सरकारों द्वारा बार-बार बस्ती के नियमतीकरण के आश्वासन के बाद रहवासियों ने पक्के मकान भी बना लिये हैं.जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि जहाँ एक ओर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार निरंतर गरीब व मलिन बस्तियों का नियमतीकरण कर रही है और झुग्गी-झोपड़ी वासियों को पक्के मकान उपलब्ध करा रही है, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की डबल इंजन की गरीब विरोधी भाजपा सरकार इस कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के सिर से छत छीन रही इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व विकासनगर प्रभारी रामवचन राजबर ने कहा कि बस्ती में रहने वाले अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, उनकी आर्थिक स्थिति एेसी नहीं है कि वो बिना किसी सरकारी सहायता केअन्य जगह अपना घर बना सकेंं.उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को गरीब विरोधी करार देते हुये कहा कि सरकार पूंजीपतियों व भूमाफियाओं का संरक्षण व गरीबों व निचले तबके का शोषण कर रही है.आम आदमी पार्टी, जिला देहरादून अपने ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन से माँग करती है कि केन्द्र सरकार की " सबको आवास" नीति के तहत शीशमबाड़ा स्थित गरीब व मलिन बस्ती का शीध्र नियमतीकरण किया जाये और वर्षों से काबिज गरीब जनता को उसका मालिकाना हक दिया जाये.इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी, अशोक सेमवाल, नवीन पिरशाली, विपिन खन्ना, दिनेश बडोला, सरिता गिरी, सुधीर पन्त, दिनेश पेटवाल, अनुज चौधरी, धीरेन्द्र कुमार, सुनील पन्त, ममता धर्म सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे.



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार