शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

गैरसैंण- भराडीसैंण में आयोजित शीतकालीन सत्र आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।इस दौरान दो दिवसीय चलें विधानसभा सत्र में कुल 12 विधेयक पास हुए और एक सदन के पटल पर
रखा गया । कुल प्राप्त प्रश्न 1090 प्राप्त हुए अल्प सूचित रुप से स्वीकार 18 उत्तर 4,  तारांकित रुप से स्वीकार 160 उत्तरी 33,  तारांकित रुप से स्वीकार  832 उच्चरित 193 ,  विचाराधीन 40 और अस्वीकार 40 प्रश्न किए गए!
    उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा सत्र शांतिपूर्वक संपन्न हुआ उन्होंने सत्र की समाप्ति पर सभी माननीय विधायक माननीय मंत्री गण सचिवालय एवं विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया