राज्यपाल ने लेखिका डाॅ. जसकिरण चोपड़ा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया।

देहरादून-राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने वरिष्ठ पत्रकार व लेखिका डाॅ. जसकिरण चोपड़ा द्वारा लिखित पुस्तक "Fiction and Film : Ruskin Bond’s Romantic Imagination" (कथा और फिल्म: रस्किन बॉन्ड की रोमांटिक कल्पना ") का विमोचन किया। राज्यपाल ने कहा कि इस पुस्तक में रस्किन बांड के लेखन के विविध पहलुओं को अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसमें रस्किन के बचपन के साथ ही

उनके युवा जीवन व लेखक के तौर पर जीवन को वर्णित किया गया है। रस्किन बांड का लेखन हम सभी को आकर्षित करता रहा है। दून व मसूरी को उन्होंने अपने लेखन में जीवंत किया है। डाॅ. जसकिरण की इस पुस्तक से रस्किन बांड के साहित्य पर आधरित फिल्म व टीवी सीरियल की विस्तार से जानकारी मिलती है। राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक आम पाठकों के साथ ही रिसर्च स्काॅलरों के लिए उपयोगी होगी। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार