जौनसार बावर के उच्चाधिकारियों का प्रवासी सम्मेलन ओएनजीसी में

 देहरादून- लोक पंचायत सामाजिक संगठन ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई है कि आगामी 11 नवम्बर को देहराूदन के ओएनजीसी ए.एन.एम घोष आॅडिटोरियम में जौनसार बावर के उच्चाधिकारियों एवं  प्रबुद्धजनों का प्रवासी सम्मेलन किया जायेगा। यह सम्मेलन सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।यह जानकारी देते हुए लोक पंचायत सामाजिक संगठन के कार्यकत्र्ता चन्द शर्मा ने कहा है कि आगामी 11 नवम्बर  को ओएनजीसी के एम.एन.एम. घोष आॅडिटोरियम में जौनसार बावर के ए श्रेणी के अधिकारी जो लगभग 200 से अधिक उच्च अधिकारी संख्या में है
तथा देश व प्रदेश में कार्यरत है, समय का अभाव रहते हुए भी लोक पंचायत मंच से प्रयास किया गया है कि उत्तराखण्ड एवं जौनसार बावर हित विषय चिन्तन हेतु सभी लोग एक साथ सामुहिक मंच पर एकत्रित होंगे। इसके साथ जौनसार बावर का स्थानीय नागरिक कला के क्षेत्र में सांस्कृतिक कर्मी एवं प्रखर किसान तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाला व्यक्ति भी इस चिन्तन शिविर का प्रतिभागी होगा। सबको विदित है कि पहाड़ से पलायन तेज गति से हो रहा है। हमारा यह सौभाग्य है कि जौनसार बावर से पलायन पूरे पहाड़ की अपेक्षा कम हुआ है। लेकिन यह भविष्य में न हो इस हेतु जौनसार बावर का प्रतिभापूंज चिन्तनशील है। क्या स्वयं के प्रसास से भी क्षेत्र में रोजगारपरक जागरूकता पैदा की जा सकती है। हमें यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि दो विकासखण्ड के जौनसार बावर का व्यक्ति आज देशभर में उच्च पदों पर कार्यरत है। इसके बावजूद भी क्षेत्र के चिन्तन के लिए वह समय निकाल रहे है। सौभाग्य से प्रवासी सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में जौनसार क्षेत्र के राजेन्द्र सिंह महानिदेशक भारतीय तटरक्षक रहेंगे।लोक पंचायत के वरिष्ट सदस्य जयपाल सिंह चैहान ने कहा है कि जौनसार बावर में पर्यटक की सम्भावना है यहां पर्यटक को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। पर्यटक के बढ़ने से क्षेत्र में रोजगार पैदा होगा जिससे क्षेत्र का पलायन रूकेगा।इस अवसर पर लोक पंचायत के सदस्य अनिल सिंह तोमर, सुनील शर्मा, गम्भीर सिंह चौहान, विजयराम शर्मा, गम्भीर चौहान, सुरेश चैहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार