शिव सेना ने शहीद स्थल पर दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून:-शिवसेना महानगर अध्यक्ष आशीष सिंघल के नेतृत्व में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल में जाकर शिव सेनिकों ने दीप जलाये और उत्तराखण्ड के निर्माण में जिन लोगों ने अपने बलिदानों की आहूति दी उन वीरों को नमन करते हुए श्रद्वांजलि दी। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड के वीरों का बलिदान बहुत अनमोल है हम उन सभी वीरों को श्रद्वांजलि देते हैं
जिन्होंने हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। शिव सैनिक सागर रघुवंशी ने कहा कि हमें गर्व हैं कि हम भारत देश में पैदा हुए और उत्तराखण्ड जैसे देवो की भूमि में निवास कर रहे हैं और उन वीरों को याद कर रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया।श्रद्धांजलि स्थल में सागर रघुवंशी, अजय साहनी, अमन आहूजा, राहुल चंदोला, अभिषेक साहनी, विशाल दीपक, नवीन ठाकुर, अमन बत्वाल, नितिन कुमार, रवि गैरोला, विकास मन्होत्रा, रनंजीत सक्सेना, सूरज सोनकर, शिव नारायण आदि शिव सैनिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार