₹1000 और ₹500 की प्रथम पुण्यतिथि पर देशवासियों का शत शत नमन
देहरादून- 8 नवम्बर 2016 को ₹1000 और ₹500 को चलन से बाहर करने का ऐलान प्रधानमंत्री ने टी वी पर किया था। ठीक एक साल के बाद ₹1000 और ₹500 की बरसी मनाई जाएगी इसी की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां कल के दिन अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम करेंगे जिसमें धरना प्रदर्शन वगैरह-वगैरह रहेगा।
लेकिन नोटबंदी से इस देश को कितना फायदा हुआ यह सरकार को बताना चाहिए था जो कि नहीं बता पाई 99.9 रूपया बैंकों में जमा हुआ तो फिर काला धन किधर है ना ही इसमें कोई पकड़ा गया और डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने अपनी जान भी गंवाई इस नोट बंदी के चक्कर में ना ही आतंकवाद कम हुआ और ना ही काला धन समाप्त हुआ। हुआ तो सिर्फ इस देश की गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेकिन नोटबंदी से इस देश को कितना फायदा हुआ यह सरकार को बताना चाहिए था जो कि नहीं बता पाई 99.9 रूपया बैंकों में जमा हुआ तो फिर काला धन किधर है ना ही इसमें कोई पकड़ा गया और डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने अपनी जान भी गंवाई इस नोट बंदी के चक्कर में ना ही आतंकवाद कम हुआ और ना ही काला धन समाप्त हुआ। हुआ तो सिर्फ इस देश की गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Comments
Post a Comment