स्तन कैंसर से बचने का उपाय केवल जागरुकता - डॉक्टर सुमिता प्रभाकर


देहरादून-उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज पत्रकारों व उनके परिजनों की सुविधाओं के लिए प्रेस क्लब व कैन प्रोटेक्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर कैम्प में 102 लोगों ने जॉंच कराई। इसमें सर्वाधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में स्तन एवं सवाईकल, हड्डियों, हीमोग्लोबिन व शुगर की जॉंच की गयी।
इस अवसर पर न्यूरो सर्जन डॉ0 महेश कुडियाल व स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ0 सुमिता प्रभाकर ने स्वास्थ्य संबंधी बीमारी व उपचार की जानकारियां दी।वही उन्होंने स्तन कैंसर के लक्षण भी बताएं  जैसे कि स्तन या निप्पल के आकार में असामान्य बदलाव स्तन का दर्द ना जाना मासिक चक्र खत्म होने के बाद भी त्वचा परिवर्तन विशेष रूप से निप्पल में गड्ढा पड़ना सूजन लाली खिंचाव पड़ना निप्पल का अंदर की ओर धसना निप्पल से सफेद या लाल रक्त का निकलना कैंसर से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है जागरूकता जैसे कि  स्तन की जांच महिलाएं हर महीने खुद करें कि उसमें कोई गांठ तो नहीं यदि किसी महिला को संदिग्ध गांंठ  या वृद्धि  का पता चलता है तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह ले 40 साल की उम्र में हर साल मेमोग्राफी करवानी चाहिए  ब्रेस्ट स्क्रीनिंग के लिए एमआरआई और अल्ट्रासेनोग्राफी भी की जाती है अपने स्तन पर एक छोटी गांठ या सूजन को अनदेखा ना करें आदि !
सी.एम.आई के डॉ कुडियाल ने स्वास्थ्य के संबंध में बताया कि कहा कि आज के इस युग में भागदौड़ की जिन्दगी, खान-पान ठीक प्रकार से न हो पाने के कारण मनुष्य को व्यायाम और अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने के साथ ही स्वस्थ्य भोजन जरूरी है। डॉ0 सुमिता प्रभाकर ने कहा कि महिलाओं में 40 वर्ष की उम्र के बाद स्तन व सवाईकल जैसी बीमारियों के बढ़ने की ज्यादा शिकायतें आती है। उन्होने कहा कि महिलाओं को इस उम्र के बाद शारीरिक नियमित जाँच समय-समय पर कराते रहना चाहिए। संस्था के संरक्षक डॉ0 महेश कुडियाल व संस्था की अध्यक्ष डॉ0 सुमिता प्रभाकर  कैन प्रोटेक्ट संस्था की स्तन स्क्रींन जांच की डॉ0 रेखा खन्ना, डॉ0 विनिता सिंह, कैन प्रोटेक्ट संस्था के सचिव हड्डियों की जांच विषेशज्ञ प्रवीन डंग, विशाल, ब्लड प्रेशर जांच निर्मला, हीमोग्लोबिन जांच अंजनी शुक्ला, राहुल त्रिपाठी 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार