एसडीआरएफ ने किया बेदनी बुग्याल में चोटिल ट्रैकर का रेस्क्यू

जनपद चमोली में रूपकुण्ड पैदल मार्ग (ट्रैक) से वापस आते हुयें एक ट्रैकर (आशीष जोशी पुत्र विनोद चन्द्र जोशी, उम्र करीब 38 वर्ष, निवासी-एल0बी0एस0 मार्ग, घाटकाॅपर वेस्ट, मुम्बई) के बेदनी बुग्याल में चोटिल होने से चलने मे असमर्थ होने के कारण वहां फंस गया।
दूरस्थ व निर्जन स्थान होने की स्थिति में किसी प्रकार की सहायता न मिलने पर उन्होने पाया कि एस0डीआर0एफ0 उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पैदल मार्गो में कुछ साईन बोर्ड लगाये गये हैं, जिन पर कुछ ऐसे स्थान चिन्हित कर अंकित किये गये हैं जहां से मोबाईल पर सहायता हेतु सम्पर्क किया जा सकता था। साईन बोर्ड के अनुसार दिये गये स्थान पर जाकर उक्त ट्रैकर द्वारा डी0जी0पी0, उत्तराखण्ड व मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड महोदय से फोन से सम्पर्क स्थापित कर सहायता मांगी गयी, जिसके उपरान्त तत्काल अमित नेगी, सचिव आपदा उत्तराखण्ड,  संजय गुंज्याल, आई.जी. एस.डी.आर.एफ. एवं  रिधिम अग्रवाल, सेनानायक एस.डी.आर.एफ. के निर्देशन में एस0डी0आर0एफ0 द्वारा रेस्क्यू प्रारम्भ किया गया तथा सिविल ऐविएशन से एक चैपर की व्यवस्था कर एस.डी.आर.एफ. की एक टीम को बेदनी बुग्याल भेजा गया परन्तु मौसम खराब होने की स्थिति में चैपर बेदनी बुग्याल पर लैण्ड नही हो सका।
इस दौरान एस0डी0आर0एफ0 द्वारा ट्रैकर  आशीष जोशी से सम्पर्क कर सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  उक्त के क्रम में गुरूवार प्रातःएस0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा पुनः चैपर द्वारा बेदनी बुग्याल पर लैण्ड किया गया तथा बेदनी बुग्याल पर मौजूद ट्रैकर  आशीष जोशी को घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान कर सुरक्षित सहस्त्रधारा हैलीपेड लाकर एम्बुलेंस द्वारा मैक्स अस्पताल में पहुचांया गया।  

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया