आरटीआई के नाम पर ब्लैक मेलिंग करता था
हरिद्वार के थाना मंग़लोर के मोहल्ला कटहरा निवासी व चिल्ड्रन सीनियर अकेडमी जूनियर हाईस्कूल मंग़लोर में अध्यापक के पद पर कार्यरत नरेश कुमार द्वारा एस एस पी हरिद्वार कृष्णा कुमार वी के से मिलकर शिकायत की गयी की चिड़ियाकोट क़िला थाना मंग़लोर निवासी नोशाद पुत्र अनीश जो ख़ुद को आर टी आई कार्यकर्ता बताता है
और जिसने विगत दिनो स्कूल के बारे में व मेरे बारे में कई सूचनाएँ आर टी आई के माध्यम से माँगी हैं. अब वह मुझे बीस हज़ार रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहा है और धमकी दे रहा है की तुमने दर्ज़ी तरीक़े से नौकरी पायी है व तुम्हारे स्कूल में कई अनियमिताये है यदि पेसे नहीं दिए तो RTI के माध्यम से वह ऐसे ही परेशान करेगा । शिकायतकर्ता द्वारा एस एस पी हरिद्वार को बताया गया की उक्त आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा रिश्वत के लिये विगत कई दिनो से उसका मानसिक शोषण किया जा रहा है जिस पर एस एस पी हरिद्वार द्वारा उक्त मामले की जाँच के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें इंस्पेक्टर पी सी मठपाल के नेतृत्व में फिल्ड यूनिट हरिद्वार की टीम को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा आज 5.10.17 को मंग़लोर से शिकायतकर्ता अध्यापक नरेश कुमार से रिश्वत लेते हुए कथित आरटीआई कार्यकर्ता नोशाद पुत्र अनीश निवासी चिड़ियाकोट क़िला थाना मंग़लोर ज़िला हरिद्वार को रिश्वत की रक़म सहित रंगेहाथ पकड़ा गया।पूछताछ जारी है।
और जिसने विगत दिनो स्कूल के बारे में व मेरे बारे में कई सूचनाएँ आर टी आई के माध्यम से माँगी हैं. अब वह मुझे बीस हज़ार रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहा है और धमकी दे रहा है की तुमने दर्ज़ी तरीक़े से नौकरी पायी है व तुम्हारे स्कूल में कई अनियमिताये है यदि पेसे नहीं दिए तो RTI के माध्यम से वह ऐसे ही परेशान करेगा । शिकायतकर्ता द्वारा एस एस पी हरिद्वार को बताया गया की उक्त आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा रिश्वत के लिये विगत कई दिनो से उसका मानसिक शोषण किया जा रहा है जिस पर एस एस पी हरिद्वार द्वारा उक्त मामले की जाँच के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें इंस्पेक्टर पी सी मठपाल के नेतृत्व में फिल्ड यूनिट हरिद्वार की टीम को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा आज 5.10.17 को मंग़लोर से शिकायतकर्ता अध्यापक नरेश कुमार से रिश्वत लेते हुए कथित आरटीआई कार्यकर्ता नोशाद पुत्र अनीश निवासी चिड़ियाकोट क़िला थाना मंग़लोर ज़िला हरिद्वार को रिश्वत की रक़म सहित रंगेहाथ पकड़ा गया।पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment