राधे मां को कुर्सी पर बैठाने वाले थानाध्यक्ष की जांच पड़ताल शुरू
दिल्ली- तथाकथित राधे मां विवेक विहार थाने में पहुंची तो भक्ति के मारे थानाध्यक्ष ने उठकर उन्हें अपनीही कुर्सी पर बैठा दिया और हाथ जोड़कर उनके सामने खड़े हो गए जैसे मुजरिम पुलिस के आगे खड़ा होता हैं, बस ऐसे ही यह खबर वायरल हुई कि राधे मां थाना अध्यक्ष ने अपनी कुर्सी पर बैठाया है, वहीं उच्च अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस के पूर्वी दिल्ली स्थित शाहदरा जिले के विवेक विहार थाने में विवादित महिला राधे मां को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाये जाने के मामले को
गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं।दिल्ली पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तथा विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस मामले की जांच जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त करेंगे।उन्होंने कहा कि विवेक विहार थाना प्रभारी संजय शर्मा का आचरण प्रथम दृष्ट्या अव्यवहारिक पाया गया है, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।
गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं।दिल्ली पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तथा विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस मामले की जांच जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त करेंगे।उन्होंने कहा कि विवेक विहार थाना प्रभारी संजय शर्मा का आचरण प्रथम दृष्ट्या अव्यवहारिक पाया गया है, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।
Comments
Post a Comment