सुनार की दुकान में चोरी करने वाले जेवर सहित गिरफ्तार

देहरादून- नौ जनवरी 17 को  नरेन्द्र कुमार कर्णवाल निवासी बी 9 जनपथ काम्पेलक्स चकराता रोड देहरादून द्वारा थाना हाजा पर सूचना दी गई कि  कर्णवाली ज्वैलर्स नाम से जनपथ काम्पलेक्स मे दुकान है जिसमें रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरी दुकान का ताला तोडकर ज्वैलरी चोरी कर ली गई है उक्त सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 467/17 धारा 457/380 ipc बनाम पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में दिशा- निर्देश जारी किये गये व  पुलिस अधीक्षक नगर व  पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी जिसमें पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी की गयी तथा पुराने मुखबिरों से पूछताछ की गयी तथा  मुखबिर की सूचना पर  चारअभियुक्त क्रमश  अरूण भगत पुत्र लाल भगत निवासी ग्राम थाना सिमडी जिला दरभंगा बिहार , हाल पता- आवास आजाद कालोनी थाना कैन्ट , देहरादून उम्र – 20 वर्ष, बाल अपचारी , विजय पुत्र किशोरी साहनी निवासी  C/O श्रवण 494 खुडबुडा मौहल्ला न्यू शौचालय के पास उम्र – 19 वर्ष ,राकेश उर्फ काल्टा पुत्र  लक्ष्मी साहनी निवाली ग्राम गगोल थाना सिमडी जिला दरभंगा बिहार , हाल पता- आजाद कालोनी गोविंद गढ , उम्र- 19 वर्ष को सात बजे खुडबुडा पुल से मय माल के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ पर बताया की चारों लोग बिन्दाल नदी के किनारे- किनारे जनपथ काम्पैलक्स नाले के रास्ते दीवार फांद कर काम्पैलक्स की पीछे पार्किंग के रास्ते से होकर पिछले गेट से काम्पैलक्स के अन्दर घुसे उस समय चौकीदार सो रहा था जिसका फायदा उठाकर हम चारों ने लोहे की राड से शटर को तोडकर दुकान के अन्दर घुस गये और जल्दी- जल्दी दुकान में रखी चाँदी की ज्बैलरी को नदी के रास्ते निकलकर चुराये गये समान को बाँटकर अपने- अपने घरों को निकल गये । चोरी किए गये ज्बैलरी को बेचने के लिए बाजार  जा रहे थे तभी पुलिस  ने चारों को खुडबुडा पुल से गिरफ्तार कर लिया।






Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार