आपदा मित्र प्रशिक्षण के प्रथम बेच का समापन

  एसडीआरएफ वाहिनी में चलाये जा रहे आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बेच का समापन हो गया।
03 अक्टूबर से प्रारम्भ इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण   का सहयोग प्राप्त है हरिद्वार प्रशासन द्वारा चयनित 200 स्वयं सेवको  के प्रशिक्षण का उदेश्य फ्लड सम्बन्धी
           आपदा से निपटने में स्थानीय युवको की फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका  के लिए तैयार करना है सभी बेच 25 -25 के सख्या में होंगे कुल 08 बेचो को ट्रैनिंग दी जायेगी। अगला बेच 23 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जायेगा।प्रशिक्षण के दौरान युवाओ को 40 पीएसी हरिद्वार, एवं ऋषिकेश बेराज में  भी प्रशिक्षण दिया गया , ट्रेनिग के दौरान स्वीमिंग, अंडर वाटर रेस्क्यू , राफ्टिंग , ओ वी एम राफ्ट ,का प्रशिक्षण दिया गया ।साथ ही  वैकल्पिक तरीको से आपदा से कैसे निपटने हेतु रेस्क्यू एक्यूपमेंट बनाना सिखाया गया,प्रशिक्षण प्रभारी  इंस्पेक्टर वेदप्रकाश भट्ट के द्वारा बताया गया कि युवाओ के द्वारा का उत्तसाहपूर्ण तरीके से प्रतिभाग किया गया उपसेनानायक नवनीत सिंह के द्वारा युवाओ को सर्टिफिकेट  प्रदान किये एवं संबोधन के  दौरान कहा गया कि  युवाओं में ऐसी जागरूकता आपदा से निपटने लिये  के आपदा के प्रति  सवेंदनशील प्रदेश के लिए भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।प्रथम बेच प्रशिक्षण समाप्ति के दौरान उपसेनानायक नवनीत कुमार, उपसेनानायक शिवकुमार,  राज्य समन्वयक डी एम एम सी नीरज , इंस्पेक्टर जगदीश पन्त, वेद प्रकाश, सब इंस्पेकटर प्रमोद कुमार,कवीन्द्र सजवाण , भूपेंद्र गुसाईं एवं मिडिया प्रभारी प्रवीण आलोक उपस्थित रहै

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार