प्रकाश पंत ने किया गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का शुभारंभ

देहरादून- वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा आजादी के बाद पहली बार गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2017 दो दिवसीय मेले का महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में आरंभ हो गया है। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्यअतिथि प्रकाश पंत वित्त मंत्री,विधायक गणेश जोशी  तथा वीर गोर्खा कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।कैबिनेट मंत्री  प्रकाश पंत ने इस अवसर पर कहा कि
दशैं-दीपावली  का यह त्यौहार गोबरधन तक चलता है। वीर गोरखा कल्याण समिति को बधाई देते हुए कहा कि गोरखा संस्कृति को जीवित रखने के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड-नेपाल के बीच रोटी-बेटी का संबंध है उसे आगे बढ़ायें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत चन्द्रबनी की टीम आरूषी, सोमियां, गौरी, सौभवी ने गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद सेलाकुंई की टीम द्वारा सिरैमा सिरबन्दी गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कुलू-मनाली से आई टीम ममता, कविता, ऊषा व खिला देवी ने मतकर सुमना सुरते गुमाना गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर मेले में मौजूद सभी का मन मोह लिया। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक यम पुन व गायिका भुमा थापा मगर ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिन्हे सुनकर मेले में मौजूद लोग झूम उठेे। इसके अलावा सांस्कृतिक कायक्रमों में गढ़वाली-कुमाऊँनी, जौनसारी, हिमांचली, हिन्दी गीतों पर भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।दो दिवसीय मेले के प्रथम दिन में ही लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। लोगों ने मेले में मौजूद स्टाॅलों से दीपावली के त्यौहार के लिए खरीददारी की तो वहीं दूसरी ओर बच्चों में मेले में झूलों व नेपाली व्यंजनों व भारतीय व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार