मैं बेकसूर हूं जुल्फिकार
देहरादून -- विजिलेंस ने रुड़की तहसील में छापा मारकर खनन बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ढंडेरा निवासी मुस्तकीम की रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस द्वारा करीब पांच-छह दिन पूर्व पकड़ी गई थी। जिस पर ज्वॉइन मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा ₹10000 का जुर्माने के साथ रॉयल्टी की रकम देने का आदेश किया था। जानकारी मिली है कि मुस्तकीम पिछले कई दिनों से जुर्माने की राशि कम करने के लिए चक्कर काट रहा था।उसने विजिलेंस को शिकायत की थी कि खनन बाबू जुल्फिकार अहमद इसके एवरेज में उससे पैसे मांग रहा है। विजिलेंस टीम के साथ पहुंचे मस्तकीम ने खनन बाबू को रूपये दिये और तभी पीछे से विजिलेंस टीम के लोगों ने उसे पकड़ लिया। लंबी कार्रवाई के बाद विजिलेंस टीम आरोपी बाबू को अपने साथ ले गयी।कोई भी अधिकारी इस बारे में बोलने को तैयार नही है।आरोपी बाबू जुल्फिकार ने मीडिया को बताया कि उसे जबरदस्ती फंसाया गया है। उसकी जेब मे मस्तकीम ने जबरन जुर्माने के पैसे डाले है।
Comments
Post a Comment