शिविर में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं के प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे
देहरादून - जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि 10 सितम्बर को विद्यालय जोहड़ी गांव, विकासखण्ड सहसपुर देहरादून में एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्र, नये पेंशनरों के आधार कार्ड एवं विकलांगजनों के विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर को निर्देश दिये हैं कि निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक अपरान्ह तक शिविर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे, ताकि मौके पर लाभार्थियों का चयन कर उन्हे लाभान्वित किया जा सके।
Comments
Post a Comment