हिमालय दिवस की तैयारियों का जायजा लेते जिलाधिकारी

देहरादून - हिमालय दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल आई.आर.डी.टी, राजकीय महिला आई.आई.टी परिसर  में अवस्थित आॅडिटोरियम का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी  ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हिमालय दिवस के अवसर पर सत्त पर्वतीय विकास सम्मेलन एवं गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हिमालय क्षेत्रों में आजीविका संवर्द्धन एवं पलायन की रोकथाम हेतु सफलता की कहानियों पर गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 12 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन विभागों द्वारा अपनी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। वो उसके लिए की जाने वाली तैयारी प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से कर लें तथा सभी सम्बन्धित अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर 10 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हिमालय दिवस के अवसर पर जिला मिशन प्रबन्धन एन.आर.एल.एम, परियोजना निदेशक डीआरडीए,  मुख्य उद्यान अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डेरी विकास, उद्योग विभाग आदि विभागों द्वारा अपने विभागों में संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय,  आजीविका मिशन से विक्रम सिंह, महाप्रबन्धन उद्योग शिखर सक्सेना, जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी, अपर सूचना विज्ञान अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार