गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई


नैनीताल - वीरभट्टी के पास इंडेन गैस के ट्रक में आग के बाद हुए विस्फोट का मामला पुलिस द्वारा ट्रक ड्राईवर और हेल्पर से पूछताछ के बाद मिली जानकारी ट्रक के इंजन में तकनीकी कमी की वजह से आग लगने के बाद हुआ विस्फोट आग लगने से ड्राईवर हेल्पर सहित तीन लोग झुलसे हुए है, सभी का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है, ज्योलिकोट भवाली मार्ग पर विरभट्टी के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। इस दौरान विस्फोट के ट्रक के परखच्चे उड़ गए।  एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में कर आग पर पाया काबू हालात पूरी तरह से है सामान्य

आवाजाही के लिए पुलिस द्वारा एनएच को भेजी गयी है,  गनीमत यह रही कि चालक और क्लीनर भागकर जान बचाने में सफल रहे। 
हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर दोपहर करीब 11 बजे आग लग गई। गोठिया पुल पर ट्रक में आग लगने की  भनक लगते ही चालक व क्लीनर ट्रक से कूदकर दूर भाग निकले। सूचना पर नैनीताल से फायर ब्रिगेड भी मौके के लिए रवाना कर दी गई। 

तब तक आग ने विकराल रूप धर लिया। ट्रक में लदे सिलेंडर में विस्फोट  होने लगे। इसकी आवाज नैनीताल कलक्ट्रेट तक सुनाई देने लगी। इस दौरान ट्रक के परखच्चे भी उड़ गए। ट्रक में करीब ढाई सौ सिलेंडर लदे थे। पुलिस ने ट्रक के आसपास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार