पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्मोत्सव समारोह

देहरादून -उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  ने अम्बेडकर नगर मण्डल, राजपुर रोड, देहरादून के तत्वाधान से पं दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती समारोह के अवसर पर अंत्योदय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि  विधान सभा अध्यक्ष ने पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कहा कि अंत्योदय योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है।मेक इन इंडिया, कार्यक्रम
के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक तथा आर्थिक बेहतरी के लिए कौशल विकास आवश्यक है। 
दीनदयाल अंत्योदय योजना को आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के तहत शुरू किया गया था। यह योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  का एकीकरण है।अग्रवाल जी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना की विशेषता को बताते हुए कहा कि शहरी गरीब परिवारों को कौशल प्रशिक्षण और स्थापन के माध्यम से रोजगार,सामजिक एकजुटता, शहरी गरीबों को सब्सिडी, शहरी निराश्रय के लिए आश्रय मिलरहा है।  अग्रवाल ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों कि गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम करना, जिसके परिणाम स्वरूप मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थायी आधार पर सराहनीयसुधार हो सके। इस योजना का लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से शहरी बेघरों हेतु आवश्यक सेवाओं से लैस आश्रय प्रदान करना भी है।अंत्योदय कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, विशाल गुप्ता, अमर सिंह स्वेडिया, मनोज कुमार, पवन अग्रवाल,  विमला गौड, विपिन चंचल, रानी आर्या, अरूण खरबन्द, अनिल गोयल, मनीष सक्सेना, स्वर्णलता एवं आदि लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार