बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका

 स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) डी.ए.वी इकाई देहरादून ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में अपने सम्मान की लड़ाई के लिए प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में करनपुर कार्यालय से डी.ए.वी कॉलेज तक नारेबाजी करते हुए कॉलेज गेट पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका।
डी.ए.वी इकाई अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने कहा कि बी.एच.यू में छात्राओं पर लाठीचार्ज करना लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला है सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ छात्राओं के साथ हो रही हरकतों पर कार्यवाही करने के बजाय छात्राओं की आवाज को दबाने के लिए बर्बर सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन लाठियो से लैस पुरुष पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल करती है डी.ए.वी इकाई सचिव शैलेन्द्र परमार ने कहा की यह किसी एक विश्वविद्यालय पर हमला नही है यह पूरी आधी आबादी पर हमला है साथ ही कहा की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा उछालने वाले  प्रधानमंत्री दो दिन से बनारस में मौजूद थे लेकिन वह सैकड़ो बेटियों से मिलने के बजाय रास्ता बदल कर निकल गए जो कि इनकी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के प्रति ईमानदारी दिखाता है जिस प्रकार छात्राओं की
आवाज दबाने के लिए बल प्रयोग किया यह सरकार की अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश है ।संगठन मांग करता है की इस घटना की निष्पक्ष जांच व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो तथा इस प्रकार की घटनाये न हो इसके लिए यौन उत्पीड़न के खिलाफ लिंग संवेदीकरण समिति (जी एस सी एस एच) सभी शिक्षण संस्थानों में बने ।इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, विपिन सिंह पंवार ,आशीष भंडारी, प्राचीता चौहान , सौम्या पंत ,स्वाति, शालिनी, हिमांशू कुमार, हिमांशु खाती, अरुण, आकाश, धर्मेश, आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत