बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक

देहरादून -मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के द्वारा आयोजित ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री  मदन कौशिक ने मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया। जैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में  कौशिक ने कहा कि स्त्री सशक्तिकरण से हमारा परिवार, समाज और देश मजबूत होगा। केंद्र एवं राज्य सरकार इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। भारत के रक्षा मंत्री के रूप में एक स्त्री को बनाए जाना भारत के प्रगतिशीलता को दर्शाता है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्त्री शक्ति के रूप में जाना पहचाना जाता है। प्रदेश की स्त्रियों ने पढ़ाई, खेल सहित प्रत्येक क्षेत्र में देश-विदेश में अपना नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि इस आयोजन का उददेश्य जैन दर्शन के संदेशो को समाज में फैलाना है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात वक्ताओं ने अपने-अपने बहूमूल्य विचार रखे। इस अवसर पर विधायक खजानदास, राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार