ड़ा वन्दना शिवा को जैविक खेती व पर्यावरण को स्मृति सम्मान से नवाजा

देहरादून -दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जयंती को मनोरमा डोबरियाल शर्मा स्मृति सम्मान 2017 के रुप में आज प्रेस क्लब देहरादून में मनाया गया। जिसमें लगभग 54 विभूतियों को स्मृति सम्मान से नवाजा गया, पदमश्री कन्हैया लाल पोखरियाल को आवासीय क्षेत्रों में, ड़ा वन्दना शिवा को जैविक खेती व पर्यावरण, ड़ा सुशील कुमार सिंह को शिक्षा, योगेश अग्रवाल व अनिल वर्मा को 100 से अधिक बार रक्तदान के लिए, ड़ा विजय गम्भीर को फिजियोंथेरेपी के लिए, किशोर तोमर व रजनी तोमर को योग के लिए, नेहा पंत को मीडिया के लिए, भेरवाज बैंड़, वुमन्या बैड़, साधना शर्मा सहित लगभग 54 विभूतियों को मुख्य अतिथि पदमश्री अवधेश कौशल व पदमश्री वैध प्रकाश बालेन्दु ने संयुक्त रुप से प्रदान किए। कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली अस्पताल से मोबाईल फोन के माध्यम से अपनी भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान रहा है, राज्य निर्माण लाठी-डन्ड़े व जेल जाते हुए हमने उनको कई बार देखा है, राज्यसभा चुने जाने के बाद उन्होने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुददों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया है, महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की सम्मस्याओं के संघर्ष के प्रतिक के रुप में उनको जाना जाता है। उन्होने कहा बेशक वो आज हमारे बीच में नही है पर उनक सपनों को पूरा करने का काम आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा कर रही है। पूर्व मख्यमंत्री ने इस अवसर पर रक्तदान करने वाले युवाओं व आई.एम.ए. ब्लड़ बैंक के अधिकारियों को मोबाईल से धन्यवाद भी किया। दून समाचार पत्र विक्रेता (हाकर्स)  ललित जोशी, राजपाल त्यागी, सरदार हरप्रीत सिंह, हरीश आनन्द को सम्मानित करने पर आयोजकों को व कर्णप्रयाग चमोली में कालेज में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार को अपनी बधाई भी दी है। कार्यक्रम के अध्यक्ष पदमश्री वैध बालेन्दु प्रकाश द्वारा दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा के संघर्ष के दिनों के साथी महिलाओं को भी प्रतिक चिन्ह् भेट कर सम्मानित किया, विशिष्ठ अतिथि के रुप में ड़ा महेश भण्ड़़ारी, आयोजन समिति के चेयरमेन ड़ा बृज मोहन शर्मा ने सभी लोगो को कार्यक्रम में भाग लेने पर आभार प्रकट किया। भैरवाज बैंड़ व प्रदेश की महिलाओं द्वारा संचालित वुमन्या बैंड़ द्वारा अपनी संगीत प्रस्तुति दी गई। यूटयूब में विश्व में तहलका मचाने वाले अमान शाह ने भी अपन गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्टार्टअप विशेषज्ञ नितेश कौशिक, राजेन्द्र धवन, नरेन्द्र थापा, एस.पी. तमांग, साध्वी सौंधी, अंजना वाही, जितेन्द्र ड़ाड़ोना, राजेन्द्र धवन, अमृता गुरुंग, सपना कुवंर, आशा थापा, लक्ष्मी थापा, लीला राही, नरमाया राई, रहीसा फातिमा, कमला थापा, ड़ा मुकुल शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थें।   

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार