कांग्रेस भविष्य नहीं भूतकाल को देखें


देहरादून -आज जब कांग्रेस सत्ता से बाहर है तो वह उत्तराखंड की उपेक्षा का आरोप केंद्र सरकार पर लगाती है वही जब कांग्रेस सत्ता में थी और उत्तराखंड से 5 सांसद थे तब भी  केंद्र में उत्तराखंड से सिर्फ एक ही मंत्री था तब क्यों नहीं केंद्र सरकार ने उत्तराखंड से तीन-चार मंत्री बनाए तो अब क्यों कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की उपेक्षा कर रहे हैं जबकि देश में और भी राज्य है और संसद की अधिक सीटें हैं।और   उत्तराखंड में संसद की केवल 5 ही सीटें हैं इस लिए एक मंत्री हैं। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के विस्तार में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तराखण्ड जैसे सीमान्त राज्य की पूर्ण रूप से उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केन्द्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार में उत्तराखण्ड की उपेक्षा की गई वह जनता केेे 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पांचों सांसद देने तथा 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत देने वाली उत्तराखण्ड राज्य की जनता का घोर अपमान है। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार को असंतुलित बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि मंत्रिमण्डल का विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है परन्तु इसमें सभी राज्यों खास कर उत्तराखण्ड जैसे सीमान्त राज्यों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए था, परन्तु भाजपा द्वारा जिस प्रकार उन राज्यों जिनमें विधानसभा के चुनाव होने हैं, को अधिक तबज्जों देकर जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो गया है कि उत्तराखण्ड जैसे राज्य भाजपा के एजेंडे  में नहीं हैं तथा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल का असंतुलित विस्तार मात्र भाजपा का चुनावी एजेंडा  बनकर रह गया है।


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत