कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ाते

देहरादून-पद की हनक जब सिर चढ़कर बोलती है तो कानून केरखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
 जहां यूपी में बड़े ओहदे की हनक एक महिला के सिर पर इस कदर सवार हो गर्इ कि उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।दरअसल, खुद को लखनऊ की एडीजे बताने वाली एक महिला ने प्रेमनगर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। उन पर गुस्सा इस कदर सवार था कि उन्होंने पुलिस कर्मियों से मारपीट तक कर डाली। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
पुलिस के मुताबिक खुद को जज बताने वाली इस महिला का बेटा पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। आज उनके बेटे का कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हो गया। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आई।इसी दौरान यह महिला जज भी थाने पहुंच गई और उसने हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पार्इ है कि महिला एडीजे के पद पर है या नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार