आपदा प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण पर गए कोश्यारी खुद आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंस गए
आपदा प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण पर गए भगत सिंह कोश्यारी खुद ही आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंस गए किसी तरह से एसडीआरएफ ने उन्हें वहां से निकाल कर धारचूला पहुँचाया। सांसद भगत सिंह कोश्यारी का 11 सितम्बर को आपदा प्रभावित एरिया के दौरे पर थे सुबह धारचूला से बूंदी को वो हेली से गए थे। और सुबह मौसम खराबी के कारण हेलीकॉप्टर छोड़कर जब प्रभावित क्षेत्र का दौरे करने के लिए पैदल मालपा से धारचूला को चले सांसद भगत सिंह कोश्यारी को पता चला जमीनी हकीकत का आपदा में लोग कैसे रहते हैं। एसडीआरएफ की टीम किस कठिन परिस्थिति में काम करती है वह भी भगत सिंह कोशियारी को देखने को मिला जब पैदल मार्ग से एसडीआरएफ उन्हे लेकर आए रास्ता खराब होने के कारण एसडीआरएफ ने उनकी सहायता कर अपने साथ लेकर आये व रात्रि में भगत सिंह कोश्यारी को धारचूला पहुँचाया।
Comments
Post a Comment