ट्रक गहरी खाई में गिरा तीन लोगों की मौत
टिहरी गढ़वाल- लगभग 1:15 बजे एस डीआर एफ ऋषिकेश टीम को ब्यासी के करीब एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई ।सूचना पर एस डीआर एफ टीम मय रेस्क्यू उपकरण उपनिरीक्षक कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में मोके को रवाना हुई
ट्रक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा था जो देवप्रयाग से ऋषिकेश को आ रहा था जिसमे चालक समेत 05 लोग सवार थे दुर्घटना में तीन यात्रियों की मोके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि चालक उत्तम सिंह जो गम्भीर अवस्था में था की अस्पताल में मृत्यु हो हुई। घायलों को सिविल पुलिस एवं बचाव दल के द्वारा एस डीआर एफ के पहुंचने से पूर्व निकाल लिया गया था एस डीआर एफ के द्वारा ट्रक में फसें शवों को निकाल कर रोप के माध्यम से रोड में पहुंचाया ।मृतको में उत्तम सिंह उम्र 36 पुत्र प्रेम सिंह नौशाबागी पोस्ट कुनाड़ी टिहरी गढ़वाल ड्राइवर , मधु उम्र 32 पत्नी आशीष दनाड़ा भरपूर देवप्रयाग, चिरंजीलाल उम्र 58 पुत्र कुंदी लाल दनाड़ा भरपूर देवप्रयाग,और मनोज उम्र 29 पुत्र चिरंजीलाल दनाड़ा भरपूर देवप्रयाग,टीटू उम्र 2 पुत्र आशीष घायल है।
ट्रक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा था जो देवप्रयाग से ऋषिकेश को आ रहा था जिसमे चालक समेत 05 लोग सवार थे दुर्घटना में तीन यात्रियों की मोके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि चालक उत्तम सिंह जो गम्भीर अवस्था में था की अस्पताल में मृत्यु हो हुई। घायलों को सिविल पुलिस एवं बचाव दल के द्वारा एस डीआर एफ के पहुंचने से पूर्व निकाल लिया गया था एस डीआर एफ के द्वारा ट्रक में फसें शवों को निकाल कर रोप के माध्यम से रोड में पहुंचाया ।मृतको में उत्तम सिंह उम्र 36 पुत्र प्रेम सिंह नौशाबागी पोस्ट कुनाड़ी टिहरी गढ़वाल ड्राइवर , मधु उम्र 32 पत्नी आशीष दनाड़ा भरपूर देवप्रयाग, चिरंजीलाल उम्र 58 पुत्र कुंदी लाल दनाड़ा भरपूर देवप्रयाग,और मनोज उम्र 29 पुत्र चिरंजीलाल दनाड़ा भरपूर देवप्रयाग,टीटू उम्र 2 पुत्र आशीष घायल है।
Comments
Post a Comment