ट्रेन हादसा से प्रभावित 103 लोग पहुंचे शांतिकुंज चिकित्सालय में

हरिद्वार -19 अगस्त की सायं हुई कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के भीषण हादसा के समाचार मिलने के तुरंत बाद गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने शांतिकुंज आपदा प्रबंधन दल को राहत कार्य में जुटने का निर्देश दिया। निर्देश पाकर आपदा प्रबंधन की टीम सायं 7 बजे घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी। इसके साथ ही मेरठ व मुजफ्फरनगर के गायत्री परिजनों को भी पीड़ितों की तत्काल सेवा करने को कहा गया। देर रात तक शांतिकुंज आपदा प्रबंधन टीम सेवा सुश्रुषा में जुटी रही।वहीं शांतिकुंज, जिला प्रशासन एवं रेलवे के सहयोग से देर रात तक मप्र के 60, उप्र के 14, त्रिपुरा के 10, छत्तीसगढ़ के 10, हरियाणा के 02, गुजरात के 4 एवं ओडिशा के 03, प्रभावित लोग गायत्री तीर्थ पहुँचे। व्यवस्थापक  गौरीशंकर शर्मा की देखरेख में उनकी चिकित्सा, भोजन आवास आदि की पूरी व्यवस्था की गयी।  शर्मा के अनुसार 5 घायलों की चिकित्सकीय उपचार शांतिकुंज चिकित्सालय में की जा रही है।
इस यात्रा में बस्तर के परिजन  मनोज प्रधान भी यात्रा कर रहे थे, उनके पैर में गंभीर चोट आई है और मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। राहत कार्य में छत्तीसगढ़ जोन के समन्वयक  गंगाधर चौधरी, राकेश जायसवाल, नेमूराम साहू के नेतृत्व में तीन टीम जुटी है।पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए गायत्री परिवार प्रमुखद्वय  डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं  शैल दीदी ने कहा कि पीड़ित परिजनों की सेवा करना ईश्वर आराधना की तरह है। व्यवस्थापक गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि कलिंग उत्कल हादसा में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए प्रातःकाल हवन किया गया। साथ ही सामूहिक प्रार्थना एवं श्राद्ध तर्पण भी किये गये।शांतिकुंज आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि हमारी टीम गायत्री तीर्थ में ठहरे प्रभावितों के अलावा हरिद्वार के जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न राहत शिविरों में भी सेवा सुश्रुषा, नाश्ता व भोजन व्यवस्था में जुटी है। उन्होंने बताया कि शांतिकुंज पीड़ितों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। यहाँ ठहरे प्रभावितों को उनके घर तक पहुँचाने की समुचित व्यवस्था भी की जायेगी

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार