सीएम आवासीय कालोनी में लड़की ने की आत्महत्या
देहरादून – थाना कैन्ट को करीब 14.00 बजे सीएम आवासीय कालोनी में लड़की के आत्महत्या करने की सूचना दी गई, सूचना पर वरिष्ठ उ0नि0 संदीप लोहान कोतवाली कैंट चौकी प्रभारी सर्किट हाउस उ0नि0 मयंक त्यागी, महिला उ0नि0 पिंकी पंवार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा मृतका सुरेखा पुत्री इन्द्र सिंह रावत को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन हास्पिटल देहरादून भिजवाया गया, जहॉ पर चिकित्सक द्वारा सुरेखा को मृत घोषित किया गया।
पंचायतनामा की कार्यवाही महिला उ0नि0 पिंकी पंवार द्वारा मृतिका के परिजनो की उपस्थिती में की गयी । मृतका के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका सुलेखा ग्राम तोसी पो0 त्रिजुगी नारायण थाना ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग उम्र 22 वर्ष की मूल निवासी थी, जो वर्तमान में अपने बड़े भाई प्रमोद रावत व छोटे भाई कौशल रावत के साथ कर्मचारी आवासीय कालोनी न्यू कैंट रोड देहरादून मे सरकारी क्वार्टर में रह रही थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी । प्रथम दृष्टिया मृतिका की मृत्यु प्लास्टिक की रस्सी से लटककर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।मृतिका के शव का पी0एम0 रिपोर्ट से ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा। PM रिपोर्ट व उपलब्ध अन्य साक्ष्यो के आधार पर निष्पक्ष अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायगी।
Comments
Post a Comment