घर के बाहर से बोलेरो पिकअप चोरी कर ले जाने वाले 04 अभियुक्तो को

 ऋषिकेश–कोतवाली ऋषिकेश में विशाल कुकरेती पुत्र प्रेमलाल कुकरेती निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर बाबत 6 नवंबर की रात उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA0548 बोलेरो सफेद रंग को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-649/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।


चोरी की  घटना का प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा सादे एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीमों ने  महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर  9 नवंबर 22 को जब  पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज एवं मुखबिर  से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वाहन एवं अभियुक्तों की तलाश में शामली उत्तर प्रदेश क्षेत्र में मामूर थी तो मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर चार अभियुक्तों को चोरी की गई बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA0548 के साथ कैराना रोड शामली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए मोहम्मद उमर पुत्र बिल्लू फुरकान निवासी मोहल्ला सेका मैदानी कस्बा थाना झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश, फाजिल सैफी पुत्र मोहम्मद आदिल निवासी मकान नंबर 82 मोहल्ला सेका मैदानी कस्बा थाना झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश, इंतजार पुत्र शहीद अहमद निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद बदरा थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, मोहम्मद इमरान अंसारी उर्फ उस्मान पुत्र मोहम्मद इरशाद उर्फ दिलशाद निवासी मोहल्ला डेरी कस्बा थाना झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश। पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्त फाजिल सैफी द्वारा बताया गया कि वह टैक्सी चलाने का काम करता है, उसके द्वारा अपने साथी मोहम्मद उमर तथा इमरान के साथ मिलकर जल्दी पैसा कमाने के लालच में वाहन चोरी करने की योजना बनायी थी। योजना के मुताबिक वह अपने साथी उमर, इमरान तथा एक अन्य व्यक्ति इन्तजार के साथ अपने मालिक मोहम्मद कासिम पुत्र जुम्मन निवासी कस्बा झिझाना जिला शामली के वाहन नम्बर UP19P4046 स्विफ्ट डिजायर कार को यह कहकर कि हम लोग ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं गाड़ी को लेकर ऋषिकेश आए थे तथा वहां से  बोलेरो पिकअप वाहन को चोरी करने के बाद चोरी कि गयी गाड़ी को अपने साथ झिझाना लेकर गये थे तथा वहा पहुचकर उनके द्वारा चोरी के वाहन को एक स्थान पर छुपा दिया था तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन को उसके मालिक के पास वापस छोड दिया था। आज उक्त चोरी के वाहन को उनके द्वारा कही और छिपाने के लिए ले जाया जा रहा था पर उसे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।






Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार