निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर ने चुराये साठ हजार रुपए

 देहरादून –चंद्रपाल सिंह निवासी साईं लोक कॉलोनी फेस सेकंड, वसंत विहार देहरादून ने थाना बंसत विहार पर  तहरीर दी की उनके निर्माणाधीन मकान पर कार्य करने वाले एक मजदूर नीरज उर्फ सत्या, जिसका उनके घर पर उठना बैठना था उसने 07 नवंबर 22 की प्रातः उनके घर पर आकर घर से 60,000/ रुपये चोरी कर लिये है। लिखित तहरीर पर तत्काल अंतर्गत धारा 380 आईपीसी बनाम नीरज उर्फ सत्या अभियोग पंजीकृत किया गया


घटना के खुलासे को पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 65 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो  का अवलोकन किया गया तथा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी को छानबीन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर आज 10 नवंबर 22 को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त नीरज उर्फ सत्या यादव को चोरी किए गए 60,000 /-  रुपयो सहित शास्त्रीनगर से अंतर्गत धारा 380/ 411 आईपीसी के गिरफ्तार किया गया। नीरज उर्फ सत्या यादव पुत्र कन्हैयालाल निवासी राधानगर, पोस्ट ऑफिस किशनपुर, भागलपुर, बिहार उम्र 19 वर्ष, हाल पता निर्माणाधीन मकान चंद्रपाल सिंह, साईं लोक, वसंत विहार, देहरादून।पूछताछ में अभियुक्त नीरज द्वारा बताया गया कि वह पिछले 02 महिने से वादी के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का कार्य कर रहा था। इस दौरान वह कई बार वादी के घर पर आता जाता रहता था। पूर्व में वादी के घर पर उसने उन्हे अपनी अटैची से पैसे निकालते हुये देखा था, जिससे उसके मन में लालच आ गया था तथा घटना के दिन वह सुबह वादी के घर पर गया तथा उनसे चाय पिलाने का आग्रह किया,  जैसे ही वादी चाय बनाने के लिए किचन में गये, उसके द्वारा अटैची खोलकर उसमें रखे पैसे चोरी कर लिये। चोरी के पैसो के साथ वह बिहार भागने की फिराक में था पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार