भायुमो अध्यक्ष शशांक रावत बाइक रैली में गुब्बारे फटने से हुए घायल
देहरादून – उत्तराखंड के नवनियुक्त युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत के स्वागत को सचिवालय से लगे एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह और बाइक रैली आयोजित की थी। जैसे ही शशांक रावत इस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
और कार्यकर्ता उन्हें एक खुली जीप में बैठाने के लिए ले गए । तभी अचानक से जीप में बंधे गुब्बारों में ब्लास्ट हो गया और युवा अध्यक्ष शशांक रावत के साथ ही डीएवी के पूर्व छात्र अध्यक्ष अंशुल गुप्ता सहित दो से 3 लोग झुलस गए।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत को अफरा-तफरी के माहौल से निकाल अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत जैसे ही ओपन जीप में चढ़े तो उसी दौरान जीप पर बंधे गुब्बारों पर सप्रकाल बम फटा और गुब्बारों में आग लग गई और जीप में चढ़े सभी जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत आग की चपेट में आ गए और झुलस गए। आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल में भेजा गया
Comments
Post a Comment