बाबा केदारनाथ के दर्शन को ओडिसा से आये श्रद्धालु के सर पर पत्थर गिरा
रुद्रप्रयाग – सोनप्रयाग थाना ने एस डी आर एफ को सूचना दी की केदारनाथ घाटी चिढ़वासा में एक व्यति के सर पर पत्थर गिरने से गंभीर चोट लगी है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि ओडिसा राज्य से दर्शन को आये एक श्रद्धालु के सर पर पत्थर लगने से वह घायल हो गया है। एस डी आर एफ व डी डी आर एफ टीम ने घायल व्यक्ति पुराण चंद्र भूयान उम्र- 60 पुत्र जोगेंद्र भूयान निवासी- जोबरा मलहा साही कटक,ओडिसा को रेस्क्यू कर गौरीकुंड लाया गया व 108 एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।
Comments
Post a Comment