बेरोजगार संगठन ने पेपर लीक और भर्ती घोटाला के विरोध में सचिवालय पर किया प्रदर्शन
देहरादून – प्रदेशभर से पहुंचे बेरोजगारों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर युवाओं में खासा आक्रोश है, भर्ती में हुई गड़बड़ी के खिलाफ युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो वही विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहा है।
बेरोजगार संगठन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में जमा होकर सचिवालय कूच किया। हजारों के संख्या में नाराज बेरोजगार संघ ये युवाओं का कहना है कि राज्य गठन से अब तक हुई परीक्षाओं की जांच सीबीआई से होनी चाहिए,उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक और
विधानसभा में बैक डोर से हुई नियुक्तियों में जो धांधली हुई है ऐसे सफेदपोश नेताओं की सीबीआई पोल खोलेगी, उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है दूर दराज से पहुंचे युवा बेरोजगारों में खासी नाराजगी भी देखने को मिली।वहीं नाराज युवाओं ने बीजेपी महानगर में भी झंडे फेंके....
Comments
Post a Comment