एस डी आर एफ ने औली में लापता युवक का शव बरामद
चमोली – दो जनवरी को 5 युवक उत्तरप्रदेश से घूमने के लिए जोशीमठ, चमोली पहुँचे थे, जहाँ से वे सभी पैदल मार्ग से होते हुए औली से आगे निकल गये। रात्रि अंधेरा होने के पश्चात 4 युवक जोशीमठ वापिस पहुँच गए परन्तु एक युवक (उद्युत शर्मा पुत्र सुदेश) वापिस नही लौटा। युवक के लापता होने और कोई जानकारी प्राप्त न होने के कारण, कोतवाली जोशीमठ द्वारा रात्रि 08:38 पर इस घटना में युवक के लापता होने के संबंध में एस डी आर एफ टीम को अवगत कराया गया।
सूचना प्राप्त होते ही जोशीमठ में व्यवथापित एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम हे0का0 मंगल सिंह के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल सर्चिंग को घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा गहन सर्चिंग की गई परन्तु रात्रि में अंधेरा अधिक होने, अत्यधिक बर्फ व मौसम भी अनुकूल न होने पर उक्त युवक का कोई पता नही लग पाया। आज प्रातः पुनःएस डी आर एफ रेस्क्यू टीम कोतवाली जोशीमठ से एक गाइड के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा गहन सर्चिंग करते हुए औली से 4 किमी आगे गरसु टॉप की तरफ उद्युत शर्मा पुत्र श्री सुदेश कुमार शर्मा उम्र 22 साल जम्मू कश्मीर का शव बरामद किया।मृतक उद्युत शर्मा पुत्र सुदेश कुमार शर्मा उम्र 22 साल जम्मू कश्मीर के शव को बरामद करने के उपरांत एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा विषम मार्गों से होते हुए बॉडी बैग के माध्यम से शव को जोशीमठ पहुँचाया गया व सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।मृतक के साथ घूमने आए चार मित्रों में अवनीत सिंह 23 उम्र वर्ष भदोही यूपी,अभिनव यादव उम्र 23 वर्ष प्रतापगढ़ यूपी,प्रभात तिवारी 22 उम्र वर्ष अमेठी यूपी,सतीश तिवारी उम्र 23 वर्ष भदोही यूपी के थेे।
Comments
Post a Comment