दो गाड़ी की टक्कर में एक घायल,एक की मौत
देहरादून –थाना त्यूणी को सूचना मिली कि अटाल के पास मुख्य मार्ग पर एक्सीडेण्ट हो गया है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष त्यूणी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुचे। मौके पर देखा तो दो वाहनों का आपस मे टक्कर लगने से एक वाहन बोलेरो मैक्स HP 63 B12 45 अन्यन्त्रित होकर गहरी खाई मे गिर गयी।
जिसमेें एक व्यक्ति केवल राम पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम भाटगढ पो0ओ0 पवान थाना नेरवा, जिला शिमला। केवल राम की मौके पर ही मौत हो गयी थी जिसको पुलिस द्धारा रैस्कयू कर गहरी खाई से बाहर निकाला गया व मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए C.H.C त्यूनी भेजा गया व अन्य गाड़ी के घायल चालक बलवीर पुत्र सुपाराम निवासी ग्राम मोराड थाना शिलाई हि0प्र0, चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल त्यूनी भेजा गया। दोनो तरफ से कोई लिखित तहरीर नही आयी।दुर्घटना की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment