खुली बहस के लिए दून पहुंचे सिसोदिया

देहरादून –दिल्ली के उपमुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया देर शाम उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से खुली बहस करने के लिए देहरादून पहुंच गए हैं। मनीष सिसोदिया कल उत्तराखंड सरकार द्वारा किए विकास कार्यों पर खुली बहस करने के लिए मदन कौशिक को पहले ही निमंत्रण भेज चुके हैं। जिसे खुद मदन कौशिक ने भी स्वीकार किया था। मनीष सिसोदिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश  की बीजेपी सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं ।


 
यहां सरकार के मुखिया तो बीजेपी के हैं लेकिन आधी से ज्यादा कैबिनेट कांग्रेस से भरी पडी है। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की मिलीजुली सरकार चल रही है ,जिसने उत्तराखंड के विकास के लिए कोई काम नही किया है। उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री जीरो वर्क चीफ मिनिस्टर हैंं।और ये हम नहीं बल्कि प्रदेश की जनता का कहना है। आज खुली बहस की चुनौती को लेकर मदन कौशिक  ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने कहा कि वो दिल्ली जाकर खुली बहस करेंगे। उन्होंने आप पार्टी को लेकर कहा कि आप पार्टी राजनीति का मजाक उडाने का कार्य कर रही है और जिस तरह से यहां पर्यटक आते हैंं। ठीक उसी प्रकार आप पार्टी भी पर्यटक के तौर पर ऐसे ही यहां आ रही है। मदन कौशिक ने अपने बयान में उत्तराखंड की जनता को आगे करते हुए कहा कि यहां की जनता किसी के बरगलाने में नहीं आने वाली है। मदन कौशिक ने अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए इस प्रेसवार्ता का आयोजन किया । वो अब खुली बहस से डर कर भागना चाहते हैं।मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन सभी सवालों के जवाब मदन कौशिक को 6 जनवरी को खुद मिल जाएंगे जब वो उनके साथ दिल्ली जाकर दिल्ली माॅडल देखेंगे और उसके बाद खुली चर्चा करेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि, जब उनके द्वारा मुख्यमंत्री से सवाल के जवाब मांगे गए तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीनियर मंत्री मदन कौशिक  को आगे कर दिया। इसके बाद मदन कौशिक ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 100 काम गिनवाने का दावा किया था। लेकिन आज प्रेसवार्ता में मदन कौशिक  खुली बहस के बजाए उलटा आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे है। अगर बीजेपी ने जनता के हित में काम किए हैं तो फिर मदन कौशिक भाग क्यों रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वाकई में बीजेपी सरकार ने विकास के काम किए हैं तो उन्हें बहस करने से डर क्यों लग रहा है।  मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मदन कौशिक 100 काम नहीं बल्कि बिजली ,महिला सुरक्षा, स्वास्थय ,शिक्षा को लेकर सिर्फ पांच काम गिनवा दें। इसी खुली बहस के लिए मैं देहरादून आ रहा हूं ताकि एक अच्छी और स्वस्थ बहस हो सके। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक ने कहा था कि वो दिल्ली माॅडल पर भी चर्चा करना चाहते हैंं। तो मदन कौशिक का दिल्ली में स्वागत है और 6 जनवरी को वो खुद दिल्ली माॅडल पर चर्चा करते हुए मदन कौशिक को दिल्ली आने का निमंत्रण दे चुके हैं ताकि मदन कौशिक भी सच्चाई से वाकिफ हो सकें कि आप पार्टी जुमेलबाजी नही बल्कि काम में यकीन रखती है और दिल्ली में जो बदलाव आप की सरकार ने किया है उसे जनता ने भी स्वीकार किया है। । उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि मदन कौशिक अपनी बात पर कायम रहते हुए अपने निमंत्रण को अस्वीकार नही करेंगे और कल देहरादून में खुली बहस में शामिल होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार