राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास

देहरादून –उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के लिए आज ऐतिहासिक दिन था जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास किया । वे वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।  इस अवसर पर अपने सम्बोधन में नड्डा ने कहा कि मेरा उत्तराखंड से बहुत निजी संबंध रहा है। उन्होंने इस अवसर पर उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओं और संगठन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में कार्यालय में सभी प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है।


भवन निर्माण में मीडिया, सोशल मीडिया, डिजिटल लाइब्रेरी जैसी ज़रूरतों का भी ध्यान रखा गया है। हम हमेशा पांच 'क' पर कार्य करते हुए आगे बढ़ते हैं। जैसे कि कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोष,कार्यकारिणी, कार्यालय। कार्यालय कार्यकर्ता के संस्कार का केंद्र व स्रोत होता है। हमारे दल व अन्य दल में एक ही अंतर है हमारी पार्टी ही परिवार है और दूसरे दलों में परिवार पार्टी है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय में जो त्यौहार होता है वह पार्टी का कार्यक्रम और पार्टी की नई सोच का निर्माण करता है। इसी अवसर पर उन्होंने कार्यालय के महत्व को समझाया की करोना काल में हमने कार्यालय के माध्यम से वर्चुअल रैली का आयोजन किया और बहुत ही सार्थक हूई। हम मानवता ही सेवा e-book भी जल्द ही पूरे विश्व में लाने वाले हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में इसको करोना काल में हमारे संपूर्ण भारत वासियों ने किस प्रकार  जनहित के कार्य किये। हम जब वर्चुअल मीटिंग करते हैं तो लाखों कार्यकर्ता जुड़ जाता है जब हमारा आईडिया दूसरे दल कॉपी करते हैं तो उंगली पर उनके कार्यकर्ताओं को गिन सकते हैं। आने वाले समय पर हम बूथ लेवल पर भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया जिस प्रकार उन्होंने स्वामित्व योजना देश को समर्पित की और उनके हकों का न्याय दिलाने का कार्य किया और किसान नीति पर मोदी जैसा व्यक्तित्व ही इस प्रकार के नेक कार्य कर सकता है वास्तव में स्वतंत्र भारत में आज तक किसी भी दल ने नहीं किया है आज किसान स्वतंत्र हुआ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति जिस प्रकार से बनी है सभी वर्गों और  विचारको ने स्वागत किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हमारे बलबीर रोड का कार्यालय में हमारी जैसी विशाल पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के कारण छोटा भी पड़ता है और वहां के स्थानीय निवासियों को हमारे कारण निरंतर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।हम उनसे क्षमा चाहते हैं। नया कार्यालय बनने से आने वाले समय में उनकी यह समस्या समाप्त हो जाएगी। हम उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा नया भवन उत्तराखंड की संस्कृति  व वास्तुकला की झलक को पूर्ण रूप से प्रदर्शित करेगा।उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि हर जिले में हमारे कार्यालय निर्माण हो रहा है जिसमें कि कुछ कार्यालयों का निर्माण हो चुका है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यालय कार्यकर्ताओं के बौद्धिक निर्माण का केंद्र होता है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत  ने कहा हमारा नया कार्यालय भव्य और दिव्य होगा जिसमें कि कार्यकर्ताओं के हर परिस्थितियों का ध्यान रखा गया है। मैं इस अवसर पर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी को भी नमन करता हूं जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी और हम जैसे कार्यकर्ताओं का निर्माण किया। भगत ने कहा कि यह कार्यालय पूर्ण रूप से कार्यकर्ताओं के सहयोग से बनाया जाएगा। यह भवन पूर्ण रूप से पहाड़ी कार्यशैली में बनेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सवा लाख रुपए का चेक भेंट किया धन सिंह रावत  ने भी ₹100000 का चेक भेंट कि। कार्यक्रम का  संचालन अनिल गोयल ने किया उन्होंने बताया कि यहां 500 लोगों के बैठने, 55 कक्ष और चार हॉल होंगे। यहां पर सचिव से लेकर मोर्चों के बैठने के भी कक्ष बनाए जाएंगे। अनिल गोयल ने इस अवसर पर अपने  वक्तव्य मै कहा कि इस भूमि का क्रय 2011 में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक  और राष्ट्रीय सह संगठन  महामंत्री शिव प्रकाश  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम में दिल्ली से केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशांक, सांसद अजय  टम्टा, अजय भट्ट, अनिल बलूनी,राष्ट्रीय महामंत्री  अरुण सिंह , कार्यालय मंत्री  महेन्द्र पांडेय,शामिल हुए। जबकि देहरादून में महामंत्री संगठन अजेय कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत,सांसद तीरथ रावत, राज लक्ष्मी शाह, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, व  कुलदीप कुमार, मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री, विधायक , पदाधिकारी, दायित्वधारी  अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार