काले कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया

 ऊधमसिंह नगर –प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह विधानसभा रुद्रपुर में भाजपा सरकार द्वारा लोकसभा व राज्यसभा में किसान विरोधी बिल को तानाशाहीपूर्ण तरीके से पारित करवाने के विरोध में आयोजित विरोध प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी करते हुए भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जनविरोधी भाजपा की नीतियां हमेशा किसानों के हकों पर डाका डालने तथा सरकार के उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने

की रही है। पूरे देश तथा उत्तराखंड प्रदेश में किसानों के हक की आवाज को बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा काले कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। बीजेपी सरकार द्वारा पारित काले कृषि कानून के चलते रुद्रपुर अनाज मंडी में किसान भाईयों की समस्याओं को सुनते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह।किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष को मंडी में अनाज खरीद के दौरान आ रही वित्तीय अनियमिताओं, MSP से नीचे खरीद, अनाज क्रय में की जा रही मनमानी, सरकार में किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई न होने तथा काले कृषि बिल के अन्य स्याह पहलुओं से अवगत कराते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों की लड़ाई में भागीदारी के लिये आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार