इनोवा कार खाई में गिरी दो की मौत दो घायल

देहरादून–रविवार 5 जुलाई को प्रातः ग्राम किमाडी  से लगभग 4 किलोमीटर आगे मसूरी की ओर एक इनोवा कार नीचे खाई में गिर गई हैं। इसमें 4 व्यक्ति सवार थे। गढ़ीकेंट थाने से किमाड़ी मसूरी मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना  प्राप्त होने पर टीम एसडीआरएफ तत्काल ही एस आई जगदम्बा प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में  मौके को रवाना हुई। घटनास्थल पर टीम को गहरी खाई में उतरने पर सर्चिंग में दो घायल ओर दो मृतकों की जानकारी सामने आई।
मृतक सदस्यों में नीरज त्यागी पुत्र आम्पल उम्र 55 साल निवासी सेक्टर 40 नोएडा,  शगुन त्यागी पत्नी नीरज त्यागी उम्र 52 साल हैं। टीम  के द्वारा घायल आरुषि त्यागी पुत्री नीरज त्यागी उम्र 27 वर्ष और ड्राईवर अशोक उम्र 35 को तत्काल ही मुख्य मार्ग पर लाया गया एवं एंबुलेंस की मदद से अस्पताल को भेजा गया। साथ ही दोनों शवों को सिविल पुलिस के सुपुर्द किया गया इनोवा कार में तीन सदस्य एक ही परिवार के थे। जबकि एक ड्राइवर था जो नोएडा से मसूरी आए हुए थे। घटना में पति पत्नी की मृत्यु हो गई है जबकि उनकी पुत्री आरुषि एवं ड्राइवर घायल हैं।





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार