आत्महत्या करने वाले मानसिक रोगी की कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

देहरादून – कोरोना वायरस के चलते दून में रविवार को सरकार ने  लॉक डाउन कर रखा हैं। पुलिस चौकी बालावाला थाना रायपुर में तैनात आरक्षी देवी प्रसाद सती साप्ताहिक बंदी ड्यूटी पर तुनवाला क्षेत्र में तैनात थे।देवी प्रसाद सती को एक व्यक्ति  जगदीश प्रशाद भट्ट निवासी चमोली का बगीचा, मियावला मिले जिनके द्वारा बताया गया कि मेरा बेटा शंभू प्रशाद भट्ट कुछ मानसिक रूप से बीमार हैं। और  वो आज सुबह वह घर से कहीं निकल गया हम उसे तलाश कर रहे हैं। किंतु वह नहीं मिल रहा है वह अक्सर आत्महत्या की बात करता रहता है।
  आरक्षी देवी प्रशाद द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल रेलवे की पटरी पटरी चलते हुए तुनवाला से मियावाला  और गुलरघाटी की तरह उस युवक की तलाश की गये तो करीब 500 मीटर पटरी - पटरी चलने के बाद शंभू प्रशाद भट्ट पटरी पर बैठा मिला।आरक्षी देवी प्रसाद द्वारा उस व्यक्ति को बमुश्किल समझा बुझाकर पटरी से हटाया एवं उसके पिताजी जगदीश प्रशाद भट्ट एवं जीजा विपिन शर्मा निवासी आदर्श कॉलोनी 6 नंबर पुलिया के सुपुर्द किया गया।आरक्षी देवी प्रसाद सती की सूझबूझ से उस व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया गया। परिजनों द्वारा आरक्षी देवी प्रसाद सती  एवं उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया एवं साधुवाद दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार