नाबालिग लड़की के बलात्कार का आरोपी गिरफ़्तार

 देहरादून–  बृहस्पतिवार को  नालापानी चौक निवासी महिला ने  रायपुर थाने में आकर तहरीर दी कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ 28 जनवरी 20 को  गौतम पुत्र नाथूराम निवासी केवल बिहार के द्वारा मेरी पुत्री को घर में अकेला देख कर उसके साथ बलात्कार किया एवं मेरी पुत्री को धमकी दी कि इस संबंध में यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा, परिवार वालों को बदनाम कर दूंगा। कुछ दिन पूर्व मेरी पुत्री के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा एवं स्वत: ही उसका गर्भपात हो गया तब प्रार्थनी को उसकी पुत्री ने अपने साथ घटित सारी घटना के संबंध में अवगत कराया गया।
  
तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल गौतम के विरुद्ध  मु अ स 142/2020 धारा 376 आईपीसी एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत के सुपुर्द की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी  द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई।
       गठित पुलिस टीम द्वारा आज शुकवार 10 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड  देहरादून से अभियुक्त गौतम पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम माणक थाना बेहट जिला सहारनपुर हाल निवासी केवल बिहार थाना रायपुर देहरादून  उम्र 24 वर्ष को उक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।
     

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार