सेंपलिंग में आठ लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव

ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें एम्स का एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 8 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श कॉलोनी, मुफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी एक 30 वर्षीया महिला जो कि ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित है व बीती 7 जुलाई को फॉलोअप के लिए एम्स अस्पताल की ओपीडी में आई थी, जहां महिला का कोविड सेंपल किया गया। जिसकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार देरशाम कोविड पॉजिटिव पाई गई है। बताया गया कि यह महिला बीती 28 जून को मुजफ्फरनगर से ऋषिकेश आई थी। महिला वर्तमान में मुजफ्फरनगर स्थित अपने घर पर है,जिसके बाबत संबंधी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
दूसरा मामला शिवा इंक्लेव, ऋषिकेश का है। कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय युवक जो कि एम्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं व बीते माह 16 जून तक एम्स के कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे।  वह बीती 1 जुलाई को रोहतक से ऋषिकेश आए हैं। इसी दिन से होम क्वारंटाइन हैं। उनका 1 जुलाई को पहला कोविड सेंपल लिया गया था जो कि नेगेटिव आया था। बीते बुधवार को नर्सिंग ऑफिसर का दूसरा सेंपल लिया गया जो कि शुक्रवार को पॉजिटिव पाया गया है। पेशेंट एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते है। उन्हें संस्थान के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। तीसरा मामला शिवालिक नगर हरिद्वार का है। हरिद्वार निवसी एक 46 वर्षीय व्यक्ति जो कि  बुखार व गले में खराश की शिकायत के साथ बीती 8 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आए थे, जिनका कोविड सेंपल लिया गया और उन्हें एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया गया कि उक्त व्य​क्ति किसी समारोह में शामिल होने बीती 30 जून को हरिद्वार से चंदौसी उत्तरप्रदेश गया था। इसके अलावा टिहरी विस्थापित क्षेत्र पशुलोक निवासी एक 72 वर्षीय व्यक्ति जो ​कि बृहस्पतिवार को एम्स ओपीडी में आया था, जहां इसका सेंपल लिया गया जो कि शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव आया है। एसिम्टमेटिक उक्त व्यक्ति को बीते दिवस से सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था, गौरतलब है कि उस व्यक्ति का पुत्र कोविड संक्रमित हैं।संभवत: अपने पुत्र से ही इस व्यक्ति को संक्रमण हुआ है। गंगानगर ऋषिकेश निवासी 18 वर्षीय किशोर व 10 वर्षीय किशोरी जिनका बीती 8 जुलाई को एम्स में कोविड सेंपल लिया गया था, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, यह दोनों भाई-बहन हैं, जबकि बच्चों की मां, नाना व नानी की रिपोर्ट पहले ही कोविड पॉजिटिव आ चुकी है,जिनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। एक अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति जो कि उग्रसेन नगर, काले की ढाल निवासी है व हरिद्वार में किसी कंपनी में कार्यरत है, इस व्यक्ति का बीते बुधवार को एम्स में कोविड सेंपल लिया गया था, जो कि शुक्रवार को पॉजिटिव आया है, इस व्यक्ति को सेंपल लेने वाले दिन से ही  सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा एक अन्य 33 वर्षीय व्यक्ति जो कि  फजलपुर,बिजनौर यूपी निवासी है, बीती 9 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में आया था,जहां इसका सेंपल लिया गया जो कि 10 जुलाई को पॉजिटिव पाया गया है, गौरतलब है कि व्य​क्ति की पत्नी एम्स ऋषिकेश के गाइनी विभाग में उपचाराधीन है, जबकि यह व्यक्ति वर्तमान में डालनवाला, देहरादून में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार