एस डी आर एफ की खेल- खेल में स्वच्छता ड्रिल

 देहरादून–स्वच्छता की ओर वो भी ड्रिल के माध्यम से विश्व भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों  के बीच एस डी आर एफ के जवानों ने कोविड 19 को हराने के लिए एक नई पहल की हैं। सेनानायक  एस डी आर एफ तृप्ति भट्ट  के माध्यम से इस के लिए औपचारिक आदेश भी जारी किया है।
खेल - खेल में स्वच्छता के लिए प्रत्येक घण्टे एक सायरन बजता है जिसमे सभी एस डी आर एफ कर्मी तत्काल निश्चित स्थान में पहुंच कर हाथों को कम से कम सेकेंड तक 20 साबुन से धोते है।पानी उपलब्ध न होने की दशा में वैकल्पिक रूप में सेनेटाइज का उपयोग किया जाता है।वर्तमान में सम्पूर्ण उत्तराखंड में  एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस की लगभग 27 पोस्ट हैं। इसके अतिरिक्त  एस डी आर एफ वाहनी जोलीग्रांट में भी ट्रेंनिग एवमं अलर्ट टीम रहती है।
  हैंडवॉश ड्रिल से जहां एक और स्वच्छता बनती है वहीं दूसरी और टीम भावना के मजबूत होने के साथ साथ ही सजगता का आत्ममूल्यांकन होता है।वर्तमान में सभी एस डी आर एफ पोस्टों में हैंडवॉश ड्रिल करायी जा रही हैं। यह ड्रिल प्रतिदिन सुबह 6:00 से रात्रि 21:00 के मध्य की जा रही है, जवानों द्वारा भी इस खेल-  खेल में स्वच्छता ड्रिल में अत्यंत रुचि ली जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार