नगर निगम ने आज पचास वार्डों में किया सैनिटाइजर का काम

देहरादून – दून में शनिवार और रविवार को सरकार द्वारा लॉक डाउन का आदेश किया गया हैं। जिसमें नगर निगम अपने सौ वार्डों को सैनिटाईजेशन करेगा इसी क्रम में आज उसने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों सड़क और गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवासीय क्षत्रों में दक्षता के साथ छिडकाव नगर निगम के द्वारा पूर्व में नियमित रूप से कराया जा रहा है। 50 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज शनिवार  06 जून को सभी वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया हैं।
जिसमें 56 ट्रैक्टर व टैंकर एवं 04 अग्निशमन विभाग के वाहनों के माध्यम से शहर की मुख्यमार्गों एवं वार्डो (मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डी0एल0रोड़, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, किशननगर, घण्टाघर कालिका मंदिर, एम0के0पी0, तिलक रोड़, खुडबुडा, शिवाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झण्डा मौहल्ला, यमुना कालोनी, गोविन्दगढ, श्री देव सुमन नगर, रीठा मण्डी, लक्खी बाग,
रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालन वाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, चन्द्रर रोड़, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, वाणी विहार, रैस्टकैम्प, रेसकोर्स दक्षिण, कौलागढ, बल्लूपुर, विजयपार्क, बसन्त विहार, पण्डितवाडी, इन्द्रापुरम, पटेल नगर प0, गांधीग्राम, पटेल नगर पूर्व में लगभग- 3.10 लाख लीटर सैनिटाईजर साॅल्यूशन का छिडकाव किया गया। शहर में किये जा रहे।
सैनिटाईजेशन कार्य का निरीक्षण नगर आयुक्त विनय शकर पाण्डेय एवं महापौर सुनील उनियाल गामा के द्वारा किया गया।महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा  शहर की जनता से अनुरोध कर अपील की गयी कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देेशों का पालन करें तथा सभी अपने-अपने घरों में रहें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण जैसे-बुखार, जुखाम, सर्दी आदि दिखाई देते हैं तो तत्काल जिला प्रशसन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नम्बरों पर सम्पर्क करेंं।इस अभियान के दौरान उपरोक्त वार्डों के पार्षद, उप नगर आयुक्त रोहित शर्मा, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 कैलाष जोशी,  वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0 के0 सिंह, सहायक नगर आयुक्त  रवीन्द्र  कुमार दयाल, विजल दास,  संजय कुमार, सहायक अभियन्ता व जोनल अधिकारी  वेद प्रकाश वधानी, समस्त सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार