कोरोना संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों पर छिड़काव
देहरादून – दून में शनिवार को 1 से 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का काम किया और रविवार 50 से 100 वार्डों मे दवा का छिड़काव होगा। शनिवार व रविवार को सरकार के द्वारा लॉक डाउन का आदेश किया गया हैं। जिसमें नगर निगम अपने सौ वार्डों को सैनिटाईजेशन करेगा इसी क्रम में आज उसने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से
रोकने के लिए संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों सड़क और गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवासीय क्षत्रों में दक्षता के साथ छिडकाव नगर निगम के द्वारा पूर्व में नियमित रूप से कराया जा रहा है। 50 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज शनिवार 06 जून को सभी वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया हैं।
जिसमें 56 ट्रैक्टर व टैंकर एवं दो बड़े व दो छोटे अग्निशमन विभाग के वाहनों के माध्यम से शहर की सैनिटाईजेशन किया गया हैं।
Comments
Post a Comment