Posts

Showing posts from April, 2020

पहाड़ मैं बीमार लोगों की दवाइयां भिजवाती है जोगीवाला चौकी

Image
देहरादून –लॉक डाउन में अब तक थाना नेहरू कॉलोनी जोगीवाला चेक पोस्ट से दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में अभी तक करीब 170  से ऊपर  दवाइयों के पार्सल पैकेट को विभिन्न वाहनों में पुलिस के द्वारा पहाड़ी जनपदों में भिजवाया गया है।  वर्तमान में लॉकडाउन के कारण वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। विगत कई दिनों से कई जरूरतमंद लोग थाना नेहरू कॉलोनी में जरिए फोन व अन्य माध्यमों से संपर्क कर रहे थे। कि उनके बुजुर्ग एवं बीमार लोगों की दवाइयां देहरादून से पहाड़ी जनपदों में जाती हैं। लेकिन वर्तमान में लॉक डाउन होने के कारण वाहन नहीं जा रहे हैं। एवं पहाड़ों में दवाइयां भिजवानी बहुत आवश्यक है यदि समय पर पहाड़ों में रहने वाले बीमार बुजुर्गों को संबंधित दवाइयां नहीं मिली तो उनकी जान को खतरा भी हो सकता है।   लोगों के इस दर्द को समझते हुए है थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से जोगीवाला चेक पोस्ट पर जरूरतमंद की दवाइयों को संबंधित जगहों पर भिजवाने के लिए मुहिम प्रारंभ की गई एवं इस मुहिम के तहत जो भी जरूरतमंद जिनकी भी दवाइयां पहाड़ों को भिजवाना है। वह लोग जोगीवाला चे...

RIP शब्द का इस्तेमाल मृत्यात्मा के लिए ना करें

Image
देहरादून–जब भी किसी की मृत्यु हो जाती है तो लोग अपनी संवेदनाएं प्रकट करने के लिए रेस्ट इन पीस लिख देते हैं। या इसे ( RIP) रिप शॉर्ट फॉर्म में भी लिख दिया जाता है। जबकि इसका मतलब है "शांति से आराम करो"  और इसका उपयोग जिन्हें कब्र में दफनाया गया हो  उसके लिए किया जाता है।क्योंकि ईसाई, यहूदी,  मुस्लिम समाज में दफनाने का रिवाज हैं। ईसाई, यहूदी अथवा इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार जब कभी "जजमेंट डे" या "कयामत का दिन" आएगा उस दिन कब्र में पड़े यह सभी मृतक व्यक्ति पुनर्जीवित हो जायेंगे। अक्सर आपने कई हिंदी फिल्मों में "कयामत का दिन" आएगा का शब्द सुना होगा। इसलिए वह रेस्ट इन पीस कहते हुए मृतक शरीर को कब्र में दफनाया जाता हैं। यह ग्रीक पौराणिक कथाओं और इससे पहले मिस्र की कथाओं में ममी शब्द भी सुना  होगा। जबकि हिंदुओं में मृतक के शरीर का अग्निदाह संस्कार किया जाता हैं। शरीर जल जाता है और आत्मा नश्वर हैं। इसलिए हिंदुओं में रेस्ट इन पीस शब्द का कहीं  जिक्र नहीं होता है हमेशा हम मृतक आत्मा के लिए "ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें" या अन्य द...

प्रदेश में कोरोना से अभी तक कोई मृत्यु नहीं -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कोविड-19 पी.सी.आर टेस्टिंग लैब का ऑनलाईन लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब से पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं टिहरी जनपद जनपदों के लोगों के सैंपल लेने में आसानी होगी। अल्मोड़ा एवं हरिद्वार में भी जल्द टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। अब प्रदेश में कोरोना के सैंपल लेने में और तेजी आएगी।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आज से श्रीनगर में सैंपल टेस्ट होने शुरू हो गए हैं। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपलों की टेस्टिंग होगी। अभी तक प्रदेश में 5602 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अभी तक कोई मृत्यु नहीं हुई है।             इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री  डॉ धन सिंह रावत,  विधायक मुकेश कोहली, स्वास्थ्य सचिव नितेश झा, निदेशक एन.एच.एम युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।

कच्ची शराब की तस्करी मैं एक गिरफ्तार एक फरार

Image
 विकास नगर– कोविड19 की वजह से लॉक डाउन लगा हुआ है। और इसी के चलते प्रदेश की सारी सीमाएं भी सील कर रखी हैं। लेकिन फिर भी मादक तस्कर  हर तीसरे चौथे दिन पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। अवैध शराब को इधर से उधर ले जाते हुए। इसी क्रम मैं थाना प्रभारी विकास नगर  के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध अभियान लगातार जारी है। थाना प्रभारी विकासनगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिए  कार नंबर UA 07A-959 को रोक कर चेक किया तो उसमें 40 लीटर कच्ची शराब जैरकेन मैं बरामद हुई।कच्ची शराब के साथ डिगरसन सैमुअल पुत्र दिलेर मसीह निवासी मार्टन्डेल थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से एक व्यक्ति फ्रांसिस पुत्र लॉरेंस निवासी मार्टन्डेल विकास नगर देहरादून फरार हो गया जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी  इस सम्बन्ध में थाना विकासनगर पर  पर  धारा 60/72 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

सांसद बलूनी की ओर से पंडित द्वारा संकल्प पूजन एवं आरती की

Image
उत्तराकाशी– वैशाख मास की षष्ठी  तिथि के पुण्य अवसर पर आज गंगोत्री धाम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एवं उनकी परिवार की ओर से देश की सुख समृद्धि की मंगल कामना एवं उनकी आरोग्यता के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आज देश के सामने कोरोना जैसा संकट है ।इससे श्रद्धालु उत्तराखंड स्थित इन पवित्र धामों में नहीं आ पा रहे हैं ।लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था हैं।                                   और वे घर से ही मां गंगा से देश की सुख समृद्धि की मंगल कामना कर रहे है। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एवं उनकी पत्नी दीप्ति जोशी बलूनी द्वारा मां गंगा के श्री चरणों में देश की सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस विशेष पूजा को रावल मुकेश सेमवाल द्वारा किया गया और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से पंडित दीपक सेमवाल एवं प्रेम बल्लभ से सेमवाल द्वारा संकल्प पूजन एवं आरती की गई । इस अवसर पर मुख्य राव...

केदारनाथ मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य द्वार खुले

Image
केदारनाथ–ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के कपाट इस यात्रा वर्ष में  मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में आज प्रातः  6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान पूर्वक खुल गये हैं। प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी।।श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान पिछले वर्षों की भांति सेना का बैंड शामिल नहीं हुआ। तथा बेहद सादगी पूर्वक मंदिर के कपाट खुले। बताया कि श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग उखीमठ में चौदह दिनों की क्वारंटीन में हैं। अत:उनके प्रतिनिधि के तौर पर पुजारी शिवशंकर लिंग ने कपाट खुलने की संपूर्ण प्रक्रियाओं का निर्वहन किया। पुजारी शिवशंकर लिंग एवं वेदपाठी मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य मंदिर परिसर में प्रविष्ठ हुए। मुख्य द्वार पर कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई।  भैरवनाथ जी का आवाह्न किया गया। ठीक  प्रात:6 बजकर 10 मिनट पर भगवान केदारनाथ जी के कपाट खोल दिये गये। कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी बी.डी.सिंह, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी एवं पुलिस चौकी प्रभारी मंजुल रावत  मुख्य द्वार पर मौजूद थ...

पहले पहाड़ी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में होगा सुधार तभी हो पायेगी पढ़ाई

Image
देहरादून–शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिवालय में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रीयो एवं सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रतिभाग किया। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विद्यालयों में छुट्टियों के दौरान भी मिड डे मील का लाभ डीबीटी के माध्यम से छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने इसके लिए ₹ 957 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इससे पहले गर्मियों की छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को मिड डे मील का लाभ नहीं मिलता था। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि दूरदर्शन के माध्यम से राज्य में विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश के छात्र छात्राएं इसका लाभ ले रहे हैं। उन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए टेलीकॉम कंपनियों को निर्देशित करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए 4 हफ्ते का पाठयक्रम जारी करने पर केन्द्रीय मानव स...

प्रयागराज से 75 छात्रों को देहरादून लाया गया ,किया क्वारन्टीन

Image
देहरादून–कोटा मथुरा सफल अभियान  के पश्चात एस डी आर एफ ने प्रयागराज उत्तरप्रदेश में फंसे 75 छात्रों को देहरादून लाने का जिम्मा सम्भाला है। एसडीआरएफ के द्वारा संचालित अभियान 26 अप्रैल को आरम्भ हुआ।  अभियान में एसडीआरएफ के 06 जवान छात्रों को लेने के लिए देहरादून से प्रयागराज को उत्तराखंड परिवहन के 04 बसों संग रवाना हुए।टीम एसडीआरएफ 27 अप्रैल को  लगभग एक बजे प्रयागराज पहुँची, सभी छात्रों  का चिकित्सीय प्रशिक्षण  एवम आवश्यक सेनेटाइजेशन किया गया सभी छात्रों का तापमान सामान्य पाया गया सभी को सेनेटाइजर एवम मास्क वितरित किये गए, एवमं नाम,पता मोबाइल  नम्बर  इत्यादि का अभिलेखीकरण किया गया तद्पश्चात 75 छात्रों को लेकर  टीम देहरादून को रवाना हुई। टीम एसडीआरएफ सभी छात्रों को लेकर  आज समय नौ बजे स्पोर्ट कॉलेज  रायपुर देहरादून पहुँची। सभी जवानों एवम छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से  क्वारन्टीन किया गया है।ज्ञातव्य हो कि कोटा मथुरा अभियान के पश्चात भी एसडीआरएफ के 39 जवानों के पंतनगर एवम ग्राफिक एरा में क्वारन्टीन किया गया हैं। प्रयागराज...

बाबा केदार की पंच मुखी डोली रात्रि प्रवास को लिंचोली पहुंची

Image
गौरीकुंड–उत्तराखंड के चार धामों में एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसी क्रम में भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली आज गौरीकुंड से भीमबली होते हुए  देर शाम लिंचोली पहुंच गयी है। भीमबली से आगे बर्फ के ग्लेशियरों को काट कर रास्ता बनाया गया है इसी बर्फीले रास्ते से होते हुए हक-हकूकधारी एवं देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी भगवान केदारनाथ की पंच मुखी डोली को श्री केदारनाथ धाम पहुंचा रहे है।  कल सादगीपूर्वक पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ  सड़क मार्ग से गौरीकुंड पहुंची थी। आज प्रात:  गौरामाई मंदिर गौरीकुंड  से पंचमुखी डोली अगले पड़ाव लिंचोली  के लिए रवाना हुई। 28 अप्रैल को पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। 29 अप्रैल को प्रात:  6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल जायेगे जबकि 15 मई को प्रात: 4.30 पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कल  26 अप्रैल  अक्षय तृतीया पर श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गये हैं। कोरोना महामारी के संकट के चलत...

सड़क पर चारों तरफ पानी का सैलाब हो और आपको मदद ना मिले

Image
देहरादून–दून की बारिश ने रोड़ पर पानी ही पानी कर दिया कुछ समय हुई वर्षा ने, नाली बंद पानी सड़कों पर बेह बह रहा था क्या कचहरी क्या आई जी का ऑफिस चारों तरफ पानी ही पानी,लेकिन आज बारिश का भी रूद्ररूप, कोरोना की मार और लॉक डाउन,यकायक यह सब की वजह से जो दिक्कत का सामना करना पड़ा वह कुछ इस प्रकार से हैं। मेरी स्कूटी द्रोणा होटल से पहले पंचर हो गई समय लगभग 1:15 बजे करीब लॉक डाउन का समय शुरु हो चुका था और कहीं कोई दुकान खुली हुई नहीं थी। कोई पंचर वाला ना होने की वजह से मैंने स्कूटी को धकेल कर निकट के पेट्रोल पंप पर गया सोचा वही पर  हवा भरवाकर और  कैसे तैसे आगे निकल जाऊंगा लेकिन  ट्यूब में हवा ना भरने के कारण और यकायक बहुत तेज बारिश होने से मैं वही पर कुछ समय के लिए रुक गया जब बारिश कुछ कम हुई तो मैं वहां से स्कूटी को धकेलता हुआ कचहरी की तरफ गया सड़कों पर पानी बह रहा था बड़ी कठिनाई से स्कूटी को धक्का देते हुए मैं किसी प्रकार उत्तराखण्ड परिवाहन के वर्कशॉप तक पहुंचा था कि  सामने से अरुण आ रहे थे। उन्होंने कहा क्या हुआ मैंने कहा स्कूटी का टायर पंचर हो गई तो उन्होंने कहा ऐ...

मुख्यमंत्री का सुझाव प्रधानमंत्री को मनरेगा की अवधि बढ़ाई जाए

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के समय पर लिए गए साहसिक निर्णय से देश आज खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। हर भारतवासी प्रधानमंत्री को अपने अभिभावक के तौर पर देख रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम प्रधानमंत्री के द्वारा दिये गये मंत्र 'जान भी जहान भी' पर काम कर रहे हैं। भारत सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति को सुधारने पर काम कर रहे हैं। फार्मा, फूड प्रोसेसिंग की इकाइयां काम कर रही हैं। गाइडलाइन के तहत कई उद्योग शुरू हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अक्षय तृतीया पर शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड, पर्यटन विशेष तौर पर धार्मिक पर्यटन का केन्द्र रहा है। लाकडाऊन के कारण पर्यटन में नुकसान हुआ हैं। परंतु पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेत...

आवारा पशुओं को भूसा, पानी का इंतजाम करती पुलिस

Image
 रानीपोखरी – करोना वायरस को लेकर जहां पुलिस  कानून व्यवस्था के अलावा लोगों के लिए खाना व राशन का इंतजाम कर रही हैं। वही पुलिस  ने आवारा पशुओं के लिए भी चारे पानी का इंतजाम कर रही हैं।रानीपोखरी थाने की पुलिस लॉकडाउन में शान्ति व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान ही पुलिस जानकारी मिली की उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत कई आवारा पशु हैं।जिन्हे लॉकडाउन के कारण चारा पानी नही मिल पा रहा है।जिस कारण वह खेतों मैं गेहूँ की फसल को नुकसान पहुँचा रहें है। जिसको देखते हुये थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश शाह व  पुलिस टीम के 0उ0नि0 कुन्दन राम, राजा राम डोभाल, विपिन कुमार, आनन्द सिंह, अखिलेश,धीरेन्द्र यादव के द्वारा थाना क्षेत्र में घूम रहें आवारा पशुओं के लिये थाने के गेट पर ही हरा चारा, कुट्टी, भूसा व पीने के लिये पानी की व्यवस्था की गई थी। रविवार को भी उसी समय पर पशु थाना गेट पर और अधिक संख्या पहुँचे जिन्हें पुनः हरा चारा, कुट्टी, भूसा व पीने के लिये पानी उपलब्ध कराया गया। थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा इन पशुओं के लिये चारा व पानी लगातार उपलब्ध कराया जायेगा। गांव वालों द्वारा पुलिस कार्यवाही ...

अक्षय तृतीया पर गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुले

Image
उत्तरकाशी –आज अक्षय तृतीया के दिन श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड चार धाम के कपाट खुलने की शुरुआत हो जायेगी। मां गंगा की भोग मूर्ति भैरव घाटी से गंगोत्री धाम को रवाना हुई आज रविवार के दिन दोपहर 12.35 बजे खुले गंगोत्री धाम के कपाट। श्री यमुनोत्री की डोली आज प्रातः शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली से यमुनोत्री धाम रवाना। दोपहर 12.41 पर खुले यमुनोत्री धाम के कपाट।15 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।उन्होंने कहा कि विधि-विधान पूर्वक धामों के कपाट खुल रहे हैं। आशा है कि जल्दी कोरोना महामारी का संकट टल जायेगा तथा चार धाम यात्रा पहले की भांति शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए अभी केवल धामों के तय तिथियों पर कपाट खुल रहे हैं। अभी चार धाम में केंद्र की एडवाइजरी के अनुसार तीर्थ यात्रियों को आने की अनुमति नहीं है।चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ ने भी चारधाम यात्रा की शुरुआत होने पर बधाई दी है।    शनिवार को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में रात्रि को भैरव पूजा हुई। आज श्री केदारनाथ भगवान की...

रमजान व लॉकडाउन पर पुलिस का मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च

Image
देहरादून– डीआई जी .वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वालो के खिलाफ कार्यवाही व लॉक डाउन के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी के नेतृत्व में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनता को लाउड स्पीकर के माध्यम से लॉक डाउन के नियमो का पालन करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च रिस्पना पुल  से प्रारंभ होकर  धर्मपुर,  6 नंबर पुलिया,  जोगीवाला, डिफेंस कॉलोनी, बाईपास होते हुए थाना नेहरू कॉलोनी पर समाप्त किया गया।

नौ जिलों मैं दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी

Image
देहरादून–भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में जारी गाइडलाइन पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि ग्रीन जोन वाले 9 पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोला जाएगा। यहां  दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।  शराब, नाई आदि जिन दुकानों को प्रतिबंधित रखा गया हैं। उन दुकानों को बंद रखा जाएगा। चार  जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में वर्तमान की स्थिति बरकरार रहेगी। इन जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी। इन चार जिलों में यदि किन्हीं क्षेत्रों में शिथिलता दी जानी है तो उसके संबंध मे संबंधित जिलाधिकारी निर्णय लेंगे। इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट यातायात पर पहले की तरह ही रोक रहेगी।मुख्यमंत्री ने निजी निर्माण कार्यों की अनुमति दिये जाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बनाए रखा जाए। लोग बिना काम के बाहर न निकलें। घर से बाह...

पुलिस ने गरीब व जरूरतमंदो को राशन के पैकेट दिये

Image
 देहरादून– पुलिस अधीक्षक यातायात का गरीबों तक खाद्य सामाग्री घर तक पहुंचाने की मुहिम को जारी रखते हुए आज शनिवार को तुनतोवाला, मेहूंवाला, चौहान मार्केट तथा कोटला संतूर , सैनिक बस्ती कौलागढ,  सराय विहार, बल्लीवाला क्षेत्र पहुंचकर चिन्हित लोगों को 125 पैकेट राशन किट (05 किलो आटा, 05 किलो चावल, 03 किलो, आलू 01 किलो प्याज, 01 किलो चीनी, चायपत्ती, मसाले- हल्दी मिर्च धनिया, तेल, व नहाने का साबुन ) वितरण किया गया,  साथ ही 250 मास्क 500 सेनिटाजर की बोतलें भी लोगों को उपलब्ध करायी गयी।  पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार इस क्षेत्र में जिनके पास भोजन सामाग्री खत्म हो चुकी है। और खरीदने में असमर्थ है ऐसे परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये जा रहे है।

शाहरुख से अरविंद बन शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

Image
 कालसी–थाना कालसी पर एक व्यक्ति तहरीर दी कि आज हम लोग खेत में गेहूं काटने गये थे।वापस आने पर उनकी पुत्री, उम्र 21 वर्ष घर पर नही मिली।जिसकी तलाश करने पर गांव के व्यक्ति ने बताया की उनकी पुत्री किसी की मोटरसाइकिल पर बैठ कर कालसी की ओर जाती देखी थी। जिसकी काफी तलाश करने पर उनको अपनी बेेेटी नही मिली।लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कालसी पर गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश प्रारंभ की गयी। काल डिटेल के आधार पर गुमशुदा हरिद्वार जनपद में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के दिशा निर्देशन में टीम नियुक्त करते हुए उसे हरिद्वार रवाना किया गया।शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा कॉल डिटेल व मुखबिर की सूचना पर गुमशुदा को फेरूपूर तिराहे से सकुशल बरामद किया और उसके साथ मौजूद शाहरुख नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए साथ में लाया गया।  पूछताछ में गुमशुदा द्वारा बताया गया की मैं करीब 2 वर्ष से अपनी बुआ के घर फेरूपूर में रह कर स्विच बनाने की फैक्ट्री में काम करती थी।जहां पर मेरी मुलाकात सोनी नाम की महिला से हुयी।जिसके माध्यम से मैं शाहरुख न...

नौ ज़िला अस्पतालों खुलेंगे आम जनता के इलाज को

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के जो नौ पहाड़ी जनपद हैं।जिनमें कोई भी कोविड-19 का मरीज नहीं वहां अस्पताल अब पूर्व की भांति खुल जाएंगे और आम जनता का इलाज जैसे पहले करते थे उनका इलाज उन अस्पतालों के माध्यम से कल से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। तमाम लोगों को अभी तक थोड़ा परेशानी हुई उनकी परेशानी भी दूर होगी। कोविड-19 अस्पताल के रूप में मेला अस्पताल हरिद्वार, दून हॉस्पिटल देहरादून, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी इनमें ही अब से कोविड-19 इलाज होगा बाकी अन्य अस्पताल पूर्व की भांति अपना कार्य करेंगे।कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया जाएगा जो ये देखेगी कि कोविड-19 के वजह से जो अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है उसकी हम कैसे भरपाई कर सकते हैं।कैसे हम लोकल रोजगार पैदा कर सकते हैं। अपने नौजवानों को काम दे सकते है और जो गरीबों की आर्थिकी को कैसे मजबूत कर सकते हैं।  मंत्रिमंडलीय उप समिति में राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत व  रेखा आर्या सदस्य के रूप में रहेंगे।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र...

मुखबा से गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई

Image
उत्तरकाशी –मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखबा) से आज गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है।  माँ गंगा की डोली आज रात्रि विश्राम भैरव मंदिर (भैरवघाटी) में करेंगी व 26 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी। जहां गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रोहिणी अमृत योग की शुभ बेला पर दोपहर 12:35 बजे सादगीपूर्ण ढंग से गंगोत्री धाम के कपाट दर्शनाथ के लिये खोल दिए जाएंगे। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 व देशव्यापी लॉक डाउन के चलते इस बार मां गंगा की डोली उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी की मौजूदगी में सिर्फ तीर्थ पुरोहितों द्वारा ही रवाना किया गया। कोई भी तीर्थ यात्री, श्रद्धालु मौजूद नही था। इस अवसर पर मुखबा गांव व तीर्थ पुरोहितों द्वारा सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंस)का पूर्ण अनुपालन किया गया।इस अवसर पर सीएमओ डॉ डीपी जोशी, सीओ कमल पंवार मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, मंदिर समिति के पदाधिकारी व तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।            

मुख्यमंत्री ने गढ़वाली भाषा में लिखी चिठ्ठी प्रवासी उत्तराखंडियों को

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 की वैश्विक महामारी के अवसर पर अपनी जन्मभूमि पर लौटे प्रवासी उत्तराखंड वासियों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की है।देश में लॉक डाउन से अपने गांव को लौटे प्रदेशवासियों से गढ़वाली भाषा में प्रेषित पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि हमारे प्रवासी भाइयों ने देश व विदेश में रहकर अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा है कि अब वह यही कार्य अपने घर गांव में भी कर सकते हैं, इससे उनका परिवार एवं हमारा प्रदेश भी आर्थिक रूप से खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आज पौडी गढ़वाल के प्रवासियों को भेजे पत्र में कहा है कि हमारे पूर्वजों ने पहाड़ों को काटकर खेत बनाए, उन खेतों को उपजाऊ बनाकर हमारा पालन-पोषण किया है। आज यही खेती हमारी भागम भाग की जिंदगी के कारण बंजर पड़ी है। जबकि हमारे इन खेतों के उत्पादों की मांग देश व दुनिया में हो रही है। हमारे मंडुवा, झंगोरा, दाल, गहत, राई, जौ, तिल, शहद, गाय का घी व बुरांश के जूस की मांग तेजी से बढ़ रही है। आज जब दुनिया के उद्योगपति भी अपनी खेती पर ध्यान दे रहे हैं तो ...

बैंक सखी शरीरिक दूरी सुनिश्चित करके वृद्धावस्था पेंशन वितरण करती

Image
देहरादून– भारत और नेपाल में अंतिम मील के वित्तीय समावेशन के लिए डिजिटल भुगतान और वितरण प्रणालियों में एक अग्रणी फिनटेक कंपनी एफआईए ग्लोबल लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान कर रही हैं।बैंक मित्रों और बैंक सखियों के सहयोग से कंपनी कोविड-19 महामारी के कारण हुए संकट के दौरान ग्रामीणों तक उनकी मदद कर रही है। केंद्र और राज्य सरकारों ने किसानों, पीएमजेडीवाई खाताधारकों और गरीबों के लिए विभिन्न राहत पैकेजों की घोषणा की हैं।लेकिन यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि भारत के बेहद दूरस्थ गांवों ,जिलों में जरूरतमंदों तक पैसा पहुंचे, व्यापार संवाददाताओं(बैंक मित्र या सखी) पर पड़ता हैं। व्यापार संवाददाता गैर शाखा स्थानों पर सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंकों के साथ लगे खुदरा एजेंट हैं।उत्तराखंड क्षेत्र से आई बैंक सखी बीना जखमोला कहती हैं। मैं हर महीने 3 गांवों में करीब 600 वृद्धावस्था पेंशन और नरेगा का वितरण करती हूं। मैं सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 1 घंटे के लंच ब्रेक के साथ काम शुरू करता हूं। अब मैं उनके घर जाकर महिला पीएमजेडीवाई खातों में जमा 500 रुपय...

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बनाई- कोविड -19 दृष्टि पोर्टल

Image
देहरादून–वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की सटीक जानकारी को शासन प्रशासन एवं उत्तराखण्ड के जन समुदाय तक एक ही प्लेफॉर्म के माध्यम से पहुँचाने के लिए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की टीम द्वारा COVID-19 दृष्टी पोर्टल जियोइंफोर्मेटिक्स सिस्टम तकनकी के इस्तेमाल से बनाया गया। यह अपने आप में एक अनूठा पोर्टल है जिसके अंतर्गत कोविड डेली स्टेटस ,जिले का सैंपल स्टेटस,रिलीफ कैम्प, कानून व्यवस्था के साथ ही साथ राज्य एवं जिलों के कंट्रोल रूम में प्राप्त सभी काल के आंकड़ों को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है।इन आंकड़ों के डेटा को स्पष्ट रूप से दर्शाने के लिए जीयोस्पेशियल मैप के माध्यम से रिलीफ कैम्प,अस्पताल COVID-19 हॉटस्पॉट्स ,टेस्ट सेन्टर,क्वारंटाइन सेन्टर आदि तथ्यों का प्रस्तूतिकरण किया गया है। जिससे विभाग से जुड़े व्यक्ति को कोरोना सम्बन्धित सही आंकलन करने में आसानी होगी और एक ही स्थान पर सभी जानकारी होने की वजह से किसी भी प्रकार के कोरोना से बचाव सम्बन्धित कार्यों को धरातल पर क्रियान्वयन करने में आसानी होगी।उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इस पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड के जन समु...

कच्ची शराब के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
सहसपुर– लॉकडाउन की वजह से शराब के ठेके बन्द पड़े हैं। और जो अभी नहीं खुले पायेंगे। इसके कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है इसी लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए कुछ लोग शराब की तस्करी में लिप्त हो गए है इसी के चलते सहसपुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध चल रहे अभियान में कांस्टेबल नवीन कोहली व दीपक चौहान थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए जंगलात चौकी होरावाला पर पहुँचे तो रूद्रपुर की ओर से एक व्यक्ति स्कूटी सं0 A/F से आ रहा था। जो पुलिस को देखकर वापस मुडने लगा जिसको पुलिस कांस्टेबल ने मौके पर ही पकड़ लिया। कांस्टेबल ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सन्दीप पुत्र स्व0 चरण सिंह निवासी गोडरिया सोरना थाना सहसपुर जनपद देहरादून बताया। जिसकी स्कूटी के आगे 05 लीटर कच्ची शराब की कैन मिली। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 124/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

किसी की मदद करने वाले, लोगों के साथ फोटो ना खींचे -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रियायतें दी जाए।कोविड-19 के मामले पूरे भारत में जहां औसतन 7.5 दिनों में दोगुने हो रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में 26.6 दिन में दोगुना हो रहे हैं। इस दृष्टि से उत्तराखंड कहीं बेहतर स्थिति में है। इस दृष्टि से कोरोना संक्रमण रोकने में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपने आवास पर कोविड 19 पर नियंत्रण और व्यवस्थाओं के संबंध में उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक।  मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, सफाई एवं पुलिस के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया एवं प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जन सहयोग की भी प्रशंसा की।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना वारियर्स का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर या बुके देकर सम्मान किया जा रहा हैं। इसे पूर्णत:  प्रतिबंधित कराया जाए। कोरोना वारियर्स का सम्मान दूर से पुष्प वर्षा से किया जा सकता है। इसके अलावा लोगों को जो सामान वितरित किया जा रहा है वितरित करने वाले लोगों के साथ फो...

नियत तिथि पर ही खुलेंगे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट

Image
उखीमठ–प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार ही  बुद्धवार 29 अप्रैल को प्रातः 6:10 पर खुलेंगे। तथा 26 अप्रैल को डोली धाम  रवाना होगी।ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में हकूकधारियों धर्माचार्यों की बैठक में श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की समीक्षा की गयी तत्पश्चात पूर्व निर्धारित तिथि पर निर्णय हुआ। उल्लेखनीय है कि कल देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज से टिहरी राजपरिवार की बैठक में चर्चा के बाद श्री बदरीनाथ धाम की तिथि में टिहरी नरेश मनुजययेंद्र शाह द्वारा परिवर्तन किया गया। अब श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई  को खुलेंगे जबकि पहले यह तिथि 30 अप्रैल तय हुई थी। मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि पहले कयास लगाये जा रहे थे कि कोरोना महामारी को देखते श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि में बदलाव संभव हो सकता हैं। लेकिन इसमें श्री केदारनाथ रावल को अंतिम निर्णय के लिए कहा गया था।

स्व०आनन्द सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

Image
यमकेश्वर–  उत्तर प्रदेश के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मर्म भरी चिट्ठी  अपने परिजनों को लिखी थी।अपने पिता के स्वर्गवास पर ना आने के कारणों का तर्क दिया था। उन्होंने अपने परिजनों के लिए यह भी लिखा था कि इस समय कोरोना काल चल रहा हैं। और लॉक डाउन की स्थिति में नियमानुसार लॉक डाउन का पालन करते हुए। और सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए अंत्येष्टि के कार्य  को करना जबकि  यम्केश्वर में यह देखने को मिला ना लॉक डाउन का असर ही दिखा ना सोशल डिस्टेंस दिखा योगी आदित्यनाथ के मर्म भरे शब्दों की नहीं रखी किसी ने लाज,   मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद पौड़ी के यमकेश्वर तहसील अन्तर्गत फूलचट्टी गंगातट पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता स्वर्गीय आनन्द सिंह बिष्ट के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा अतिंम यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत, काबीना मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिह रावत, विधायक महेन्द्र भट्ट, तथा स्वामी चिदानंद मुनि...

कोटा में फंसे छात्रों को एसडीआरएफ उत्तराखंड लेकर आई

Image
देहरादून–राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड के रेस्कयू दल ने कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के कारण कोटा में फंसे सेकड़ो छात्रों को सुरक्षित लाने के अभियान को अंजाम दिया।  रविवार 19 अप्रैल को आरम्भ हुए इस अभियान के आरम्भ में 39 एस डी आर एफ के जवानों का एक दल सबइंस्पेक्टर विपिन बिष्ट के साथ देहरादून से आगरा को रवाना हुआ । यात्रा के लिए उत्तराखंड परिवहन की दो बसों की सहायता ली गई।  प्रशासनिक कारणों से कोटा से आने वाले छात्रों की बसों का स्टेजिंग एरिया आगरा के स्थान पर मथुरा बनाया गया, जहां एस डी आर एफ की टीमें ने 19 अप्रैल को ही पहुंच गई।और सबइंस्पेक्टर विपिन बिष्ट द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात कर  आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किये।रात्रि को छात्रों का कोटा से मथुरा  पहुंचने का सिलसिला आरम्भ हुआ, स्टेजिंग एरिया में ही सभी छात्र छात्राओं का चिकित्सीय परीक्षण किया गया और साथ ही कुमाऊँ ओर गढ़वाल के छात्र छात्राओं को अलग अलग बसों की व्यवस्था कर परिस्थिति अनुकूल सोशियल डिस्टेंस के अनुरूप बिठाया गया। बस में बिठाने  से पूर्व सभी को मास्क वितरण किये एवम सेनेटाइज किया गया। ...