कोटा में फंसे छात्रों को एसडीआरएफ उत्तराखंड लेकर आई

देहरादून–राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड के रेस्कयू दल ने कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के कारण कोटा में फंसे सेकड़ो छात्रों को सुरक्षित लाने के अभियान को अंजाम दिया।
 रविवार 19 अप्रैल को आरम्भ हुए इस अभियान के आरम्भ में 39 एस डी आर एफ के जवानों का एक दल सबइंस्पेक्टर विपिन बिष्ट के साथ देहरादून से आगरा को रवाना हुआ । यात्रा के लिए उत्तराखंड परिवहन की दो बसों की सहायता ली गई। 
प्रशासनिक कारणों से कोटा से आने वाले छात्रों की बसों का स्टेजिंग एरिया आगरा के स्थान पर मथुरा बनाया गया, जहां एस डी आर एफ की टीमें ने 19 अप्रैल को ही पहुंच गई।और सबइंस्पेक्टर विपिन बिष्ट द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात कर  आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किये।रात्रि को छात्रों का कोटा से मथुरा  पहुंचने का सिलसिला आरम्भ हुआ, स्टेजिंग एरिया में ही सभी छात्र छात्राओं का चिकित्सीय परीक्षण किया गया और साथ ही कुमाऊँ ओर गढ़वाल के छात्र छात्राओं को अलग अलग बसों की व्यवस्था कर परिस्थिति अनुकूल सोशियल डिस्टेंस के अनुरूप बिठाया गया।
बस में बिठाने  से पूर्व सभी को मास्क वितरण किये एवम सेनेटाइज किया गया। प्रत्येक  वाहन में एक फर्स्ट एड बॉक्स, एवमं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए एक पेरामेडिक्स को भी टीम में रखा गया था। तद्पश्चात अगले दिन प्रातः 20 अप्रैल को प्रथम बस ने  प्रातः 5:00 बजे मथुरा से हल्द्वानी को एवम अंतिम बस ने 14:00 बजे ऋषिकेश के लिए प्रस्थान किया। कुल 411 छात्र छात्राओं को उत्तराखंड लाया गया। जिसमें 262 को हल्द्वानी एवम 149 छात्र छात्राओं को ऋषिकेश लाया गया।कोटा से उत्तराखण्ड आये सभी छात्र छात्राओं को क्वारन्टीन किया गया हैं।
साथ ही अभियान में सम्मलित हुए सभी एस डी आर एफ कर्मियों को भी हल्द्वानी ओर ग्राफिक एरा देहरादून में क्वारन्टीन किया गया हैं।सेनानायक तृप्ति भट्ट ने स्वयं सम्पूर्ण अभियान पर नजर रखी।फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जाते रहे, सम्पूर्ण अभियान के दौरान SDRF कंट्रोल रूम टीमों की लोकेशन एवम कुशलता प्राप्त करता रहा, अभियान 20 अप्रैल रात्रि सात को समाप्त हुआ।
कोटा से आये स्टूडेंट्स का विवरण निम्न प्रकार-अल्मोड़ा    के14 छात्र,बागेश्वर के  03 छात्र,चम्पावत के 19 छात्र, पिथौरागढ़ के  31 छात्र,नैनीताल के 50 छात्र,रुद्रपुर के 145 छात्र, कुमाऊँ मंडल से कुल 263 छात्रों को और गढ़वालमंडल
के पौड़ी से19छात्र,टिहरी से 05 छात्र,चमोली से 07 छात्र, उत्तरकाशी से 06 छात्र,रुद्रप्रयाग से 03 छात्र,हरिद्वार से 66 छात्र,देहरादून से 42 छात्र,गढ़वाल मंडल से कुल 148 छात्रों को लेकर आई यूपी परिवहन की बस।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार