कच्ची शराब के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार
सहसपुर– लॉकडाउन की वजह से शराब के ठेके बन्द पड़े हैं। और जो अभी नहीं खुले पायेंगे। इसके कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है इसी लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए कुछ लोग शराब की तस्करी में लिप्त हो गए है इसी के चलते सहसपुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध चल रहे अभियान में कांस्टेबल नवीन कोहली व दीपक चौहान थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए जंगलात चौकी होरावाला पर पहुँचे तो रूद्रपुर की ओर से एक व्यक्ति स्कूटी सं0 A/F से आ रहा था। जो पुलिस को देखकर वापस मुडने लगा जिसको पुलिस कांस्टेबल ने मौके पर ही पकड़ लिया।
कांस्टेबल ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सन्दीप पुत्र स्व0 चरण सिंह निवासी गोडरिया सोरना थाना सहसपुर जनपद देहरादून बताया। जिसकी स्कूटी के आगे 05 लीटर कच्ची शराब की कैन मिली। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 124/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
कांस्टेबल ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सन्दीप पुत्र स्व0 चरण सिंह निवासी गोडरिया सोरना थाना सहसपुर जनपद देहरादून बताया। जिसकी स्कूटी के आगे 05 लीटर कच्ची शराब की कैन मिली। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 124/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment