प्रयागराज से 75 छात्रों को देहरादून लाया गया ,किया क्वारन्टीन

देहरादून–कोटा मथुरा सफल अभियान  के पश्चात एस डी आर एफ ने प्रयागराज उत्तरप्रदेश में फंसे 75 छात्रों को देहरादून लाने का जिम्मा सम्भाला है। एसडीआरएफ के द्वारा संचालित अभियान 26 अप्रैल को आरम्भ हुआ।
 अभियान में एसडीआरएफ के 06 जवान छात्रों को लेने के लिए देहरादून से प्रयागराज को उत्तराखंड परिवहन के 04 बसों संग रवाना हुए।टीम एसडीआरएफ 27 अप्रैल को  लगभग एक बजे प्रयागराज पहुँची, सभी छात्रों  का चिकित्सीय प्रशिक्षण  एवम आवश्यक सेनेटाइजेशन किया गया सभी छात्रों का तापमान सामान्य पाया गया
सभी को सेनेटाइजर एवम मास्क वितरित किये गए, एवमं नाम,पता मोबाइल  नम्बर  इत्यादि का अभिलेखीकरण किया गया तद्पश्चात 75 छात्रों को लेकर  टीम देहरादून को रवाना हुई। टीम एसडीआरएफ सभी छात्रों को लेकर  आज समय नौ बजे स्पोर्ट कॉलेज  रायपुर देहरादून पहुँची।
सभी जवानों एवम छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से  क्वारन्टीन किया गया है।ज्ञातव्य हो कि कोटा मथुरा अभियान के पश्चात भी एसडीआरएफ के 39 जवानों के पंतनगर एवम ग्राफिक एरा में क्वारन्टीन किया गया हैं।
प्रयागराज से देहरादून पहुँचे 75 छात्रों में 68 छात्र देहरादून, 5 छात्र उत्तरकाशी, एवम 1-1 छात्र चमोली एवम टिहरी के निवासी  है। सम्पूर्ण अभियान को सेनानायक एसडीआरएफ महोदया के द्वारा संचालित  किया जाता रहा एवमं कंट्रोल के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश भी टीम को प्रेषित किये जाते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार